उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में शादी की बात करने के बहाने प्रेमी धर्म सिंह (Dharam Singh) को घर बुलाकर उसका खतना (Khatna) कराने का मामला सामने आया है। प्रेमिका के परिजनों ने युवक को नशीला लड्डू खिलाया और बेहोश होने के बाद उसका धर्मांतरण ((Conversion) कर दिया। युवक ने आरोप लगाया है कि उससे कागजात पर साइन भी करवा लिए गए। यही नहीं, विरोध करने पर उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित ने शुक्रवार को पूर्व मेयर के साथ एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
युवती की भाभी ने खिलाया नशीला लड्डू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला हरदुआगंज इलाके का है। यहां का निवासी धर्म सिंह मुस्लिम समुदाय की युवती से प्यार करता है। प्रेमिका के परिजनों को इसका पता चल गया। इसके बाद कुछ दिन पहले ही उन्होंने शादी की बात करने के बहाने युवक को अपने घर बुलाया।
Also Read: बरेली: मस्जिद पर तिरंगे से ऊपर लहराया इस्लामिक झंडा, इजरायल-हमास युद्ध के बीच मौलाना पर FIR
पीड़ित युवक धर्म सिंह का आरोप है कि जब वह प्रेमिका के घर पहुंचा तो उनके घर में कोई कार्यक्रम चल रहा था। इसके बाद प्रेमिका की भाभी उसके पास आईं। उन्होंने धर्म सिंह को लड्डू खाने के लिए दिया। लड्डू खाने के बाद वह बेहोश हो गया।
होश आने पर पता चला हो गया खतना
करीब 2 घंटे बाद जब उसे होश आया तो पता चला कि उसका खतना किया जा चुका है। प्रेमिका के परिजनों ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और धर्म सिंह से नाम बदलकर अब्दुल रहमान रख दिया। जबरन धर्म परिवर्तन के कागजात पर साइन भी करवा लिए। विरोध करने पर प्रेमिका के परिजनों ने युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया।
Also Read: UP: फिलिस्तीन के लिए चंदा मांग रहा सिपाही सुहेल अंसारी, DGP से की गई शिकायत
सीओ अतरौली मोहसिन खान ने बताया कि धर्म सिंह ने शिकायती पत्र दिया है। आवेदक के खिलाफ थाना हरदुआगंज में 9 जून को मुकदमा लिखा गया था। मामले में युवती के बयान हो चुके हैं। वहीं, युवक ने बताया कि घटना 24 मई को हुई थी। इसके बाद से वह थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में शुक्रवार को वह पूर्व महापौर शकुंतला भारती के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा।
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
मामले में पूर्व महापौर ने बताया था कि हम शिकायत लेकर यहां आए थे। पीड़ित का दूसरे समुदाय की युवती से अफेयर चल रहा था। युवक के पास इसके सुबूत भी हैं। युवक की सुनवाई की जगह उल्टा उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। एसएसपी से हमारी बातचीत हुई है, उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।