अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में बुधवार को पुलिस के सामने सिर तन से जुदा और अल्लाह-हू-अकबर के भड़काऊ नारे लगाए गए। ये नारे बीजेपी प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल के कथित बयानों के विरोध में जमा हुए कथित छात्रों की भीड़ ने लगाए। इस दौरान जुमे की नमाज को बैन करने की मांग करने वाली महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई।
उत्थान न्यूज नाम के फेसबुक पेज पर बुधवार की शाम करीब 5 बजे यह वीडियो लाइव हुआ था। इस वीडियो के 4 मिनट 50 सेकेंड केबाद भीड़ में मौजूद कई लोग गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा… सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते सुनाई दिए। इस दौरान अलीगढ़ पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था।
वीडियो में 7वें मिनट पर दिख रहा रहा है कि हंगामे के दौरान लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में अजान शुरू होती है। इसके बाद अजान खत्म होने तक हंगामे को रोक दिया गया। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा मौके पर ही बैठ कर नमाज पढ़ने को कहा गया।
अजान खत्म होने के बाद एएमयू छात्र नेता जानिब हसन ने कहा कि हम अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र नूपुर शर्मा के अपने पैगंबर पर दिए गए बयान का विरोध करते हैं। ऐसा पहली और अंतिम बार नहीं हुआ है। भारतीय मीडिया और भाजपा नेता आए दिन मुस्लिमों को निशाना बना रहे हैं। हम ऐसे मामलों को सहन नहीं करेंगे।
जानिब हसन ने कहा कि नूपुर शर्मा ने दंगे जैसे हालत पैदा कर दिए हैं। पूरे देश के मुस्लिमों में गुस्सा है। हम अपने पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग करते हैं। जल्द-से-जल्द नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी हो। साथ ही उन पुलिस वालों पर भी एक्शन हो, जो सिर्फ मुस्लिमों पर ही कार्रवाई कर रहे हैं।
इसी वीडियो में एक पत्रकार के सवाल पर प्रदर्शनकरियों ने कहा कि अगर 24 घंटे में जुमे की नमाज पर बैन लगाने की मांग करने वाली महिला (महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती) की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एक बड़ा मार्च निकलेगा। प्रदर्शन एएमयू की मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी में हुआ, जो बाद में जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ बढ़ गया।
एएमयू के प्रदर्शनकारियों ने भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया है। इस समय सीमा के बाद न सिर्फ एएमयू, बल्कि पूरे जिले में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )