उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता रुबीना खानम (Rubina Khanam) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सपा नेता रुबीना खानम ने सोमवार को भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम धर्म को टारगेट कर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाने की कोशिश की तो सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं मंदिरों के सामने बैठकर कुरान का पाठ करेंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ कुछ आपत्तिजनक बातों का जिक्र हुआ था। थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि सपा नेता रुबीना खानम की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
उधर, रुबीना खानम ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर कहा कि मेरे ऊपर बिल्कुल गलत मुकदमा दर्ज हुआ है। मैंने कोई ऐसी बात नहीं कही है। हर इंसान को अपनी बात रखने का हक है। इस देश के अंदर लोकतंत्र है और हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी बात रखने का हक है।
वहीं, समाजवादी पार्टी रुबीना खानम से कन्नी काटती नजर आई। सपा नेता फखरुल चांद हुसैन का कहना है कि रुबीना खान के बयान से समाजवादी पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती। सपा नेता के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है। पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को अब समझ लेनी चाहिए कि इस प्रदेश में दोबारा से योगी सरकार है अगर उत्तर प्रदेश में कोई संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो कानून कठोरता से कार्रवाई करेगा।
दरअसल, अलीगढ़ जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया, जिसके बाद सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने भड़काऊ बयान दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )