पूरे देश में रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार होली के दिन शब-ए-बारात भी पड़ रही है। होली और शब-ए-बारात को देखते हुए पुलिस ने यूपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं, अलीगढ़ (Aligarh) जिले में पुलिस-प्रशासन ने शीशे वाली मस्जिद (Mosque) और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़ों और पन्नी से ढकवा दिया है, ताकि कोई हुड़दंगी मस्जिद पर रंग न डाल सके।
खुराफाती तत्वों को पुलिस की चेतावनी
एसपी सिटी ने बताया कि होली के दिन शीशे वाली मस्जिद और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़ों से ढकवा दिया गया है, ताकि कोई शरारती तत्व मस्जिद पर रंग न डाल पाए। पुलिस द्वारा लोगों से त्यौहार पर शांति व्यवस्था की अपील की गई है। खुराफाती तत्वों को स्थानीय पुलिस द्वारा उनको चेतावनी जारी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में स्थित एक मस्जिद को सुरक्षा कारणों से प्रशासन की ओर से कपड़े और पन्नी से ढक दिया गया है।
एक व्यक्ति ने बताया, "होली के त्योहार पर रंगों और गंदगी से बचाने के लिए इस मस्जिद को पिछले 5 सालों से प्रशासन की ओर से ढक दिया जाता है।" pic.twitter.com/nf38qlXN6k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2022
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि अगर डीजे पर कोई अश्लील या भावनाओं को भड़काने वाला गाना चले तो सख्ती से निपटें। उन्होंने थानों पर तैयार त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने की मंशा रखने वाले शरारती तत्वों की सतत निगरानी करने व उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही होलिका दहन वाले सभी स्थलों का भ्रमण कर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार पुलिस गश्त करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि गुरुवार व शुक्रवार को सुबह सात बजे से ही अलर्ट मोड पर रहें। थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज अपना क्षेत्र ना छोड़ें। बुधवार शाम को एसपी सिटी कुलदीप ङ्क्षसह गुनावत के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च किया गया। सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह, सीओ द्वितीय मोहसिन खान, सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने अपने अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर होलिका दहन स्थलों का भ्रमण किया।
नौ सेक्टरों में बांटा गया शहर
होली को लेकर शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कोतवाली व देहलीगेट क्षेत्र में 11 ऐसे संवेदनशील इलाके चिह्नित किए गए हैं, जहां पीएसी तैनात रहेगी। शहर में चार कंपनी पीएसी लगाई गई है। दो कंपनी आरएएफ भी मांगी गई है। सभी थानों को अतिरिक्त पुलिस फोर्स दिया गया है। गुरुवार को बाजार में होने वाली होली को लेकर भी ड्यूटी लगाई गई हैं। इस दौरान बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ई-रिक्शा को भी रोका जाएगा।