देशभर में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदूवादी संगठन जहां मस्जिदों से लाउडस्पीकर ने उतारने पर मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने की बात कर रहे हैं। वहीं, अब उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री रुबीना खानम (SP Leader Rubina Khanam) ने चेतवानी देते हुए कहा है कि अगर मुस्लिम धर्म को टारगेट कर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाने की कोशिश की तो सैकड़ों मुस्लिम महिलाए मंदिरों के सामने बैठकर कुरान (Quran) का पाठ करेंगी।
दरअसल, अलीगढ़ जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया, जिसके बाद सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम का ये बयान सामने आया है।
सपा नेत्री रुबीना खानम ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से लाउडस्पीकर विवाद को खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पवित्र रमजान महीने में अराजकता पैदा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से ऐस तत्वों पर रोक लगाए जाने की अपील की है।
सपा नेत्री रुबीना खानम ने कहा कि भाजयुमो और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से लाउडस्पीकर विवाद को खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान महीने में अराजकता पैदा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से ऐस तत्वों पर रोक लगाए जाने की अपील की है।
यही नहीं, सपा नेत्री रुबीना खानम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी हमारे धर्म की पूजा पद्धति को चोट पहुंचाई तो सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं मंदिर के सामने लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगी।