कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन में एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं तो वहीं, कुछ सपाई वाहवाही लूटने के लिए झूठ बोल रहे और दान में भी घपलेबाजी कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला अलीगढ़ (Aligarh) में सामने आया है, जिसने समाजवादी पार्टी की थू-थू करा दी है यहां सपा के नेताओं (SP leaders) ने मेडिकल को पीपीई किट दान तो किए लेकिन इसमें भी घपला कर दिया।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज को 100 पीपीई किट दान देकर सोशल मीडिया और मीडिया में 500 किट का दान बता दिया। जब इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदार लोगों को हुई तो सपाइयों के इस झूठ ने उन्हें हैरान कर दिया।
भड़ास 4 मीडिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 जून को अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने का ख्वाब लेकर सक्रिय हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता मोहम्मद उस्मान खान के सौजन्य से मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट दान देने का कार्यक्रम तय किया गया। सपा के प्रांतीय नेता मुजाहिद किदवई का नेतृत्व इस कार्यक्रम में दिखाया गया है। इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज को 100 पीपीई किट दान की गई, जबकि फेसबुक पर 500 किट देने का खूब प्रचार किया गया।
अब आरडीए के पदाधिकारी बाकी की 400 किट आने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, पोल खुलने के बाद सपाई अपनी बगलें झांक रहे हैं। आरडीए के अध्यक्ष डॉ. हमजा मलिक ने बताया कि सपा नेताओं ने 100 पीपीई किट और 100 मास्क दान दिए थे लेकिन अखबार में 500 छपवा दिया | उन्होंने कहा कि बाद में सपा नेताओं ने हर सप्ताह 100 किट देने का कहा लेकिन अभी तक नहीं दिए |
वहीं, एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अनुशेष शर्मा ने सपाइयों के इस कृत्य पर कहा कि कोरोना महामारी के इस नाजुक समय में दान में भी झूठ बोलना दुखद है। सपाइयों को डॉक्टर्स और समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए। उधर, चौधरी चरण सिंह यूथ ब्रिगेड के संगठन मंत्री राजा भैया ने समाजवादी पार्टी के नेता उस्मान खान और मुजाहिद किदवई के दान देने में झूठ बोलने को शर्मनाक करार दिया है।
राजा ने कहा है कि सपाइयों को समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए और सपा हाईकमान को ऐसे नेताओं पर कार्यवाही करनी चाहिए। यही नहीं बीजेपी नेता डॉ. निशित शर्मा ने कहा कि सपाइयों पर आरडीए को मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपाइयों के झूठ ने अखिलेश यादव के दावों की पोल खोल दी है, सपा के नेताओं को बीजेपी कार्यकर्ताओं से समाजसेवा की सीख लेनी चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )