अलीगढ़: ड्यूटी में लापरवाही दिखाने वाले पुलिसकर्मियों पर SSP सख्त, थाना प्रभारियों को किया लाइन हाजिर

 

यूपी में पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर पुलिस अफसर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। मामला अलीगढ़ जिले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लापरवाही और अपराधियों पर कार्रवाई न करने वाले दो थाना प्रभारियों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। जिसके बाद उनके स्थान पर नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि लापरवाही और ड्यूटी में शितिलथा के चलते ये कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार लगातार एसएसपी को उनकी शिकायतें मिल रही थी।

इनको किया गया लाइन हाजिर

जानकारी के मुताबिक, आमजनों के काम में लापरवाही करने, खराब जनसुनवाई और अपराधियों पर नियंत्रण न कर पाने के चलते मडराक थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भारतीय को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं दूसरी ओर मडराक थाने में एक साल का कार्यकाल पूरा करने वाले थाना प्रभारी पिछले कई दिनों से विभाग को बिना सूचना दिए गैर हाजिर चल रहे हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इन तीनों को मिली नई जिम्मेदारी

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ एक साल से एक ही थाने में टिक तीन इंस्पेक्टर भी बदले गए हैं। इसमें महुआखेड़ा थाने में तैनात अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराध आदेश पाल को प्रभारी निरीक्षक गभाना बनाया गया है। वहीं थाना टप्पल के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बृजपाल सिंह को हरदुआगंज थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक साल से थाना गभाना में तैनात इंस्पेक्टर महामाया प्रसाद को मडराक थाने का प्रभारी बनाया गया है।

Also read: सिपाही ने बढ़ाया UP Police का मान, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, PM के अभियान से मिली प्रेरणा 

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )