यूपी पुलिस 2021 दारोगा भर्ती की लिखित परीक्षा में लगातार धांधली की खबरें सामने आ रही हैं. मामले में अब तक कई मुन्ना भाई भी पकड़े गए है. दरअसल, इस भर्ती का इस वक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा है. ऐसे में कई खुलासे हुए हैं. जिसके क्रम में अलीगढ़ में भी दारोगा भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. गैर जनपद से सिपाही के खिलाफ जांच आने पर एसएसपी ने तत्काल आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया. सिपाही के खिलाफ बरेली में केस दर्ज किया गया है.
टेस्ट के दौरान किया था फर्जीवाड़ा
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में निलंबित सिपाही चंद किरण की तैनाती अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में है। इससे पहले वह बरेली जिले में तैनात था और उसने पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. सिपाही पर आरोप है कि उसने सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान दस्तावेजों के वैरिफिकेशन और अभ्यर्थियों के टेस्ट के दौरान फर्जीवाड़ा किया था.
सिपाही पर आरोप लगे थे कि उसने ड्यूटी के दौरान कई अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की. जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 420, 120बी, सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले की जांच सोमवार को अलीगढ़ पहुंची थी.
अवकाश पर चल रहा था आरोपी
आरोपी सिपाही दो दिन के अवकाश पर चल रहा था और अवकाश स्वीकृत करने के बाद ही उसे भेजा गया था. इसी बीच जब जांच अलीगढ़ आ पहुंची तो एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया. इसके साथ ही एसएसपी ने ये साफ आदेश भी जारी किये हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर किसी घोटाले या फर्जीवाड़े में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सबसे पहले कार्रवाई की जाएगी.