यूपी: तनावमुक्त होकर स्वस्थ माहौल में काम कर सकें पुलिसकर्मी, हर माह थानों में लगेंगे मेडिकल कैंप

अक्सर ऐसा देखने और सुनने में आता है कि ड्यूटी की वजह से पुलिसकर्मी खुद को फिट नहीं रख पाते। इसी के चलते अलीगढ़ एसएसपी ने एक अभियान चलाया है। इस अभियान में जिले के प्रत्येक थानों हर महीने मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। जिसके पुलिसकर्मी बेझिझक अपनी जांच करा सकेंगे। अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका इलाज भी कराया जाएगा। एसएसपी के इस कदम से पुलिसकर्मियों को फिट रहने में सहायक मिलेगी।


एसएसपी ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, काम के दबाव में पुलिसकर्मी अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते। यही वजह है कि काफी कम उम्र में पुलिसकर्मियों को ब्लड प्रेशर और दिल से सम्बन्धित दिक्कतें होने लगती है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए अलीगढ़ एसएसपी मुनिराज जी ने एक पहल की शुरुआत की है। जिसके अन्तर्गत थानों में हर माह स्पेशल कैंप लगाने की योजना है। खैर सर्किल में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है।


Also read: यूपी: पैसों की तंगी के चलते बच्चे को बेच रही थी मां, पुलिस ने की ऐसे मदद कि हो रही सराहना


सीओ खैर मोहसिन खान ने बताया कि नवंबर में खैर थाने में स्पेशल कैंप लगाया गया था। इसमें 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने जांच कराई। जिन पुलिसकर्मियों को दिक्कतें थीं, उन्हें सही उपचार भी दिलाया गया। पुलिस ने कैंप के लिए बाकायदा डॉक्टरों से समन्वय बनाया है। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल रहते हैं। हर उपकरण भी थाने में मौजूद रहता है।


कोरोना काल में पुलिसकर्मियों पर आया काम का दबाव

बता दें कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों ने छुट्टियां अप्लाई कीं। हालांकि कामकाज के दबाव में अवकाश तो नहीं मिला, लेकिन पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं तनाव से ग्रसित होते गए। ऐसे में पुलिस की सेहत का ख्याल रखने का बीड़ा खुद पुलिस ने ही उठाया है। एसएसपी के द्वारा लगवाए गए इन कैंप्स की वजह से पुलिसकर्मियों को काफी राहत मिलने वाली है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )