उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अलीगढ़ (Aligarh) जिले का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ (Harigarh) करने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में आयोजित हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में इसका जिक्र किया।
कल्याण सिंह को मिले भारत रत्न
उप मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि मेरे मन की इच्छा है कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने में अब देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और जलालाबाद का नाम परशुराम पुरी किए जाने के उदाहरण देते हुए कहा कि अलीगढ़ के नाम परिवर्तन की मांग भी लंबे समय से उठती रही है।
Also Read: RSS प्रमुख मोहन भागवत की बैठक में मुस्लिम समुदाय को लेकर अहम फैसला, अब हर घर पहुंचेगी विशेष टीम
डिप्टी सीएम मौर्य ने इस अवसर पर दिवंगत नेता कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्हें पद्म विभूषण सम्मान तो मिला, लेकिन वास्तव में उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इस सुझाव पर सहमति की उम्मीद भी जताई।
गौरतलब है कि अलीगढ़ का नाम बदलने की मांग कई वर्षों से चल रही है। डिप्टी CM के ताज़ा बयान के बाद इस पर राजनीतिक चर्चा और तेज हो गई है।