अलीगढ़: शराब तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ला रही पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, कई पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में शराब तस्करों को गिरफ्तार कर अपने साथ ला रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और दोनों तस्करों को छुड़ाकर भगा दिया। ग्रामीणों के इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर आला अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अलीगढ़ जनपद के अकराबाद थाने की पनैठी चौकी स्थित अधौन गांव का है, जहां आज पुलिस टीम शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने मौके से 2 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया और उनके कब्जे से भारी मात्रा शराब भी बरामद की।


Also Read: संभल: नशे में धुत दारोगा काट रहा था मास्क लगाए लोगों का चालान, SP ने दिए कार्रवाई के आदेश


इसके बाद दोनों अभियुक्तों को पकड़कर पुलिस थाने ला रही थी, तभी उनके परिजनों के साथ ग्रामीणओं ने पुलिस टीम को रोक लिया और अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों से अपनी जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।


उधर, हमले की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ आला अफसर भी पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, गांव अधौन का नवनिर्वाचित प्रधान छोटे खां अवैध रूप से शराब भी बेचता है। मौजूदा पंचायत चुनाव की बची हुई शराब भी प्रधान के पास रखी हुई थी।


सीओ बरला सुमन कनौजिया ने बताया कि गांव अधौन में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची थीं, जहां मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, लेकिन आरोपी पक्ष के साथ ग्रामीणों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )