बीते 23 मई को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया जिसमें ये तय हो चुका कि देश में फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है. मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों के नाम एक खत लिखा है, जिसको लेकर अब विवाद हो रहा है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने खत की हेडलाइन दी है कि ‘मुसलमान अपने अंदर हिम्मत, यक़ीन और हौसला पैदा करें’.
Also Read: इन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत ‘फिर एक बार मोदी सरकार’
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव की तरफ से खत में कहा गया कि इसमें कोई शक नहीं कि चुनावी नतीजें सामने है, जो होना था, वो हो चुका और कोई शक की बात नहीं कि आने वाले दिनों में हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन अहले ईमान की ये जिम्मेदारी है कि मुश्किल से मुश्किल वक़्त में भी वो सब्र की राह पर चलें और मायूसी या ना उम्मीदी का शिकार ना हो.
Also Read: न स्वाभिमान रहा और न हीं सीटें, तो इसलिए हो गया ‘सपा’ का सफाया
वली रहमानी खत में आगे लिखते हैं कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने बहुत सोच समझकर इस मुल्क में रहने का फैसला किया था और हम इस फैसले पर कायम है. ये बात भी मुसलमानों के जहन में रहनी चाहिए कि पहले भी मुसलमानों के सामने इससे भी ज्यादा सख़्त हालात आ चुके हैं और ऐसा भी दौर गुजरा है, जब चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आता था, लेकिन फिर अल्लाह ने अंधेरे के दरमियान उजाले की किरन जाहिर फरमाई.
Also Read: राहुल गांधी की इन बड़ी गलतियों ने डुबोई कांग्रेस की नैय्या
इस खत को लेकर पर्सनल लॉ बोर्ड पर सवाल उठाए जा रहे कि क्या बोर्ड मुसलमानों को डरा रहा है? आखिर क्यों नतीजे आने के बाद उसे ये लेटर लिखने की जरूरत पड़ी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को क्यों लगता है कि आने वाले वक्त में हालात तनावपूर्ण हो सकते है ? क्या इन तमाम बातों से आपसी भाईचारा ख़राब नहीं होगा.
Also Read: UP में करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने की इस्तीफे की पेशकश
चुनाव परिणाम के बाद किया ट्वीट
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से चुनाव के बाद एक ट्वीट भी किया गया, जिसमें कहा गया कि चुनाव राजनीतिक पार्टियों के बीच हुआ और राजनीतिक पार्टियां ही जीती और हारी. किसी भी समुदाय को डरने की जरूरत नहीं है. जनता ने जो फैसला सुनाया है, उसका सम्मान करना चाहिए. हम उम्मीद करते है कि देश में शांति और सम्प्रदायिक सौहार्द बना रहेगा और देश तरक्की करेगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )