उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में सक्रिय रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) ‘राजा भैया’ के बेटे शिवराज प्रताप सिंह (Shivraj Pratap Singh) ने अपनी मां भानवी सिंह (Bhanvi Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखे पोस्ट में शिवराज ने दावा किया कि उनकी मां ने लंबे समय से व्यक्तिगत और पारिवारिक हितों के लिए गैरकानूनी और हिंसक कदम उठाए हैं।
मैंने पहले ही कहा थी कि आशा करता हूं कि इस विषय में दोबारा पोस्ट न करना पड़े तो अच्छा रहेगा, लेकिन जब बेहूदगी की सारी हदें पार हो जायें तो जवाब देना तो बनता है। जन सामान्य और सोशल मीडिया पर तो लोग इन्हें गाली दे ही रहे हैं, इन्हें सिर्फ paid ‘ट्रोल सेना’ का ही भरोसा है।
कोर्ट… pic.twitter.com/SverUCuidN
— Shivraj Pratap Singh (@shivrajpsbhadri) September 24, 2025
कोर्ट में व्यवहार को लेकर टिप्पणी
अपने पोस्ट में शिवराज ने अदालत के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि कई मौकों पर माननीय न्यायधीशों को उनकी मां के वकील को टोकना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि अदालत में दिए गए दस्तावेज़ और बयान यह दर्शाते हैं कि उनकी मां सुधारने के बजाय और ज्यादा कुंठित हो गई हैं।
संपत्ति विवाद को लेकर विवाद
शिवराज ने बताया कि उनके नाना की चार बेटियां हैं और वे अपनी संपत्ति बराबर बांटना चाहती हैं। यह स्वाभाविक है, लेकिन उनकी मां इसका विरोध करती हैं और कई बार हिंसक भी हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पर्याप्त संपत्ति होने के बावजूद भानवी सिंह ने दादा को दहेज लोभी तक कह दिया।
झूठे आरोप और धन उगाही का मामला
शिवराज ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी मां ने उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई और फर्जी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बयानबाजी से सिर्फ सनसनी पैदा होती है, लेकिन मुकदमे की मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ता। शिवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 100 करोड़ रुपये एकमुश्त और 25 लाख रुपये मासिक की मांग साफ तौर पर ‘गुंडा टैक्स’ जैसी है।
वायरल हुआ वीडियो और सवाल
शिवराज प्रताप सिंह ने अपने पोस्ट के अंत में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि संपत्ति को लेकर उनकी मां ने अपनी वृद्ध और बीमार मां पर हमला किया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही महिला सशक्तिकरण है? उनके मुताबिक, ट्रोल सेना उन्हें मां का कर्ज याद दिलाएगी, लेकिन असलियत बताना ज्यादा जरूरी है। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।