UP: पुलिसकर्मियों को अभी नहीं मिलेगी छुट्टी, त्योहारों के चलते DGP ने लगाई रोक

आज से दुर्गा पूजा की शुरूआत हो गई है. इसके साथ ही आगे आने वाले समय में दशहरा, दिवाली, छट पूजा भी बड़े धूमधाम से मनाए जाएंगें. त्योहारों पर हुडदंग की काफी आशंका रहती है. त्योहार के समय सुरक्षा व्यवस्था संभालना बेहद ही बड़ी जिम्मेदारी होती है. ऐसे में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी यूपी पुलिस के जवानों की बढ़ जाएगी. ऐसे में अब डीजीपी डीएस चौहान ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, अब प्रदेश भर में अब त्योहारों के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. ताकि कानून व्यवस्था संभाली रहे.

कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी रहते हैं बेहद सजग

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी डीएस चौहान हमेशा से ही कानून व्यवस्था को लेकर बेहद ही सजग रहते हैं. वो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि किसी की भी लापरवाही से जनता को कुछ न झेलना पड़े. ऐसे में अब उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक सख्त आदेश जारी कर दिया है. जिसके अंतर्गत उन्होंने एक पत्र जारी करके प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों को आदेश का पालन करने की बात कही है.

Image

Also Read : झांसी और मुरादाबाद में अवैध खनन पर भड़के CM योगी, पुलिस कप्तान से बोले- फ्री हैंड देने का यह मतलब नही है कि जिले में वसूली हो

सख्ती से किया जाए आदेश का पालन

बता दें डीजीपी द्वारा जारी आदेश पत्र में लिखा है कि, “दुर्गापूजा, दशहरा, दिवाली, छट पूजा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी प्रकार के अवकाश, अनुमति प्राप्त अवकाश 31-10-2022 तक पूरी तरह से बंद किए जाते हैं. इस आदेश का पालन काफी कड़ाई से किये जाए.” आदेश की कॉपी सभी जोन, रेंज और जिलों के पुलिस अफसरों को भेज दी गई है.

Also Read : बांदा: 2 महीने बाद सिपाही की मौत मामले में दर्ज हुई FIR, फंसे 6 पुलिसवाले, हत्या कर सुसाइड दिखाने का आरोप

Also read : मुरादाबाद: छुट्टी पर गए SSP तो DIG को पड़ी डांट, CM योगी बोले- कहानी मत सुनाइए, एक्शन बताइए, नहीं तो ऐसी करूंगा कार्रवाई कि रखेंगे याद

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )