Home UP News Video: गणतंत्र दिवस पर AMU में इस्लामी नारे, झंडारोहण के दौरान गूंजा...

Video: गणतंत्र दिवस पर AMU में इस्लामी नारे, झंडारोहण के दौरान गूंजा ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘नारा-ए-तकबीर’, मचा बवाल

हमेशा अपने विवादित बयान और विवादों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र एक बार फिर से विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक मंसूर द्वारा तिरंगा फहराया गया है. तिरंगा फहराने के कुछ ही देर बाद एएमयू के छात्रों ने वाइस चांसलर की मौजूदगी में अल्लाह हू अकबर (Allah hu Akbar) के नारे जमकर लगाए हैं. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मामले को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, AMU में गुरुवार सुबह गणतंत्र दिवस को लेकर समारोह हो रहा था. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र और एनसीसी कैडेट वहां मौजूद थे. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. तारीक मंसूर ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान हुआ. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वीसी और अन्य अधिकारी वहां से लौटने लगे. इसी दौरान एनसीसीट कैडेट्स ने नारेबाजी शुरू कर दी.

वीसी कुछ ही आगे बढ़े थे तभी एनसीसी कैडेट्स की भीड़ से एक कैडेट ने पहले एएमयू जिंदाबाद के नारे लगाए. एएमयू जिंदाबाद के नारे के दौरान सभी छात्र उसका साथ दे रहे थे. लेकिन एएमयू जिंदाबाद के बीच में छात्र ने अचानक नारे तकबीर, अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद लीडर उसको रोकता है.

बीजेपी नेता ने पुलिस और एसएसपी को किया ट्वीट
बीजेपी के स्थानीय नेता निशित शर्मा ने इसकी शिकायत करते हुए अलीगढ़ पुलिस और एसएसपी को ट्वीट भी किया है. मामला जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन के संज्ञान में आया तो उसने इसकी जांच कराने की बात कही है. बीजेपी नेता निशित शर्मा ने मीडिया को बताया कि अभी एक वीडियो प्राप्त हुआ है. एएमयू कैंपस के अंदर जिस कार्यक्रम में वाइस चांसलर स्वयं उपस्थित थे, गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम चल रहा था, उस कार्यक्रम में छात्रों के समूह ने धार्मिक नारे लगाए. यह एक जंग का नारा है, धार्मिक नारा है और कहीं न कहीं रेडिकल सोच को प्रदर्शित करता है.

पुलिस ने एएमयू को दिए कार्रवाई के निर्देश

शिकायत पर पुलिस ने एएमयू के अधिकारियों से संपर्क किया है और इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि छात्र के नारेबाजी का वीडियो सामने आया है. इस मामले में एएमयू के प्रॉक्टर से बातचीत की गई है और उन्हें तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है, जिससे माहौल न बिगड़े.

शरारती लड़के का काम है नारे लगाना: प्रॉक्टर
मामले को लेकर एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि हमारा कार्यक्रम खत्म हो चुका था. यहां से लड़के बाहर निकल रहे थे. मेन एग्जिट गेट के पास कुछ लड़के खड़े थे. उनमें से ही किसी एक लड़के ने नारे लगाये, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर आपत्ति भी जता रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसकी जांच का आदेश दे दिया है. जांच के बाद आरोपी लड़के की पहचान कर उसके खिलाफ कानून के हिसाब से जरूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एएमयू में सभी राष्ट्रीय त्योहार मनाये जाते हैं, लेकिन आज तक ऐसा किसी ने नहीं किया. यह किसी शरारती लड़के का काम है. एएमयू ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि नारे लगाने वाला लड़का वीडियो में दिख रहा है. उसकी पहचान भी कर ली जाएगाी. इसके बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बाराबंकी: गणतंत्र दिवस पर मदरसे में तिरंगे की जगह फहराया इस्लामिक झंडा, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange