लखनऊ: अलकायदा आतंकियों का साथी शकील गिरफ्तार, विरोध में वर्ग विशेष ने मीडियाकर्मियों पर बोला हमला, बंधक बनाने का प्रयास

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में एटीएस ने अलकायदा आतंकियों की निशानदेही पर उनके असलहा सप्लायर शकील को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया शकील पेशे से ई रिक्शा चालक है। एटीएस की टीम ने शकील को गिरफ्तार कर लिया और सीधे मुख्यालय लेकर चली गई। एटीएस की कार्रवाई के बाद शकील के परिजनों और स्थानीयोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। वहीं शकील वह मीडिया कर्मियों से मारपीट के साथ उन पर हमले शुरू कर दिए। टीवी चैनल के पत्रकार और कैमरामैन समेत अन्य लोगों पर हमले किए गए।


स्थानीय लोगों ने काटा हंगामा

जानकारी के मुताबिक, अलकायदा के अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े दोनों संदिग्ध आतंकियों मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन से यूपी एटीएस 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार, मिन्हाज अहमद को पिस्टल देने वाला शकील भी यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ चुका है। यूपी एटीएस ने शकील को वजीरगंज के बुद्धा पार्क इलाके से दबोचा है।


पकड़ा गया शकील पेशे से ई रिक्शा चालक है।
एटीएस के अधिकारी के मुताबिक बीते तीन दिनों से शकील की तलाश की जा रही थी। उसकी तलाश में लखनऊ के कई इलाकों में दबिश दी गई लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बुधवार को सुबह शकील की लोकेशन वजीरगंज इलाके में मिली। शकील को एटीएस की टीम ने बुद्धा पार्क के पास दबोच लिया। एटीएस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सीधे मुख्यालय लेकर चली गई। एटीएस की एक टीम उसके मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है। वहीं, उसके ठिकानों पर छापेमारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।


वहीं, एटीएस की इस कार्रवाई से शकील के परिजन और आस—पास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान वह मीडिया कर्मियों से मारपीट के साथ उन पर हमले शुरू कर दिए। टीवी चैनल के पत्रकार तुषार ​श्रीवास्वत और कैमरामैन समेत अन्य लोगों पर हमले किए गए। यही नहीं कैमरामैन को बंधक बनाने का प्रयास किया गया।


दो आतंकी पहले हुए थे गिरफ्तार

लखनऊ में एटीएस ने आतंकी मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार किया था। आतंकियों ने खुलासा किया है कि वह 15 अगस्त को धमाके करने वाले थे। हालांकि एटीएस ने ये खुलासा नहीं किया कि ये धमाके कहां करने वाले थे। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन पाया गया है। आशंका है कि मिनहाज व मुशीर या फिर इनसे जुड़े आतंकी दिल्ली में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मगर एटीएस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।


Also Read: UP में बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 15 अगस्त से पहले प्रदेश को दलाने की साजिश में थे मिन्हाज और मसीरुद्दीन, ATS ने दबोचा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )