राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता बदजुबानी के बाद अब जीतने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी साफिया खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफिया खान लोगों को संबोधित करते हुए चुनाव जीतने के लिए ‘साम दाम दंड भेद’ को अपनाने और चुनाव जीतने के लिए जरूरत पड़े तो सिर फोड़ने की भी बात कह रही हैं.
इस वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी लोगों से कह रही हैं कि पोलिंग हाई से हाई होनी चाहिए हमारी इज्जत का सवाल है. आपको चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद, कुछ भी करना पड़े करो. किसी का सिर भी फोड़ना पड़े फोड़ डालना, सारे हथकंडे अपना लेना लेकिन चुनाव जीतना है. ये चुनाव साफिया का नहीं आपका है. वो यहां तक कह जाती है कि बूथ पर शाम सात बजे तक रहना है.
Also Read: कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेमवार का विवादास्पद बयान, बोले- कोई नहीं जानता पीएम मोदी के पिता का नाम
बता दें, साफिया खान कांग्रेस के राष्ठीय सचिव और रामगढ़ के ही पूर्व विधायक जुबेर खान की पत्नी हैं. दो बार चुनाव हारने के कारण कांग्रेस ने जुबेर का टिकिट काट कर उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )