Bigg Boss 14: अब पलटेगा गेम, जास्मिन की मदद को घर में एंट्री करेंगे अली गोनी

टेलीविजन के सबसे चर्चित शो बिग बॉस में अब गेम पलटने वाला है। दरअसल, आज दिखाए गए प्रोमो में कलर्स चैनल ने ये ऐलान कर दिया है कि, आने वाले समय में कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देने जास्मिन भसीन के दोस्त अली गोनी एंट्री कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अली की एंट्री गेम की शुरुआत में हो जाती। उस वक्त भी उन्हें अप्रोच किया गया था। हालांकि, उस वक्त अली के पास कुछ और भी काम थे। अब वह घर में एंट्री लेने को तैयार हो गए हैं। 


प्रोमो में दिखाया गया ये

जानकारी के मुताबिक, कलर्स ने जो प्रोमो जारी किया है। उसमें अली गोनी और जास्मिन के रिश्ते के बारे में बताया गया है। वीडियो में अली कहते नज़र आ रहे हैं- ‘बेस्ट फ्रेंड से कीमती है तू। तेरी हंसी में बसती है मेरी खुशी। इसलिए सोचा था काट लूंगा तीन महीने। उन लम्हों को याद किए। लेकिन तभी तेरी आंखों में आंसू देख लिए। और इरादा बदल दिया। आ रहा है ये तेरा दोस्त 4 नवंबर को।’ इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- आ रहे हैं अली गोनी बनने जास्मिन भसीन का सपोर्ट सिस्टम और खेलने ये बिग बॉस का गेम।


also read: Bigg Boss 14: बेटे जान की गलती पर कुमार सानू ने मांगी माफी, मां की परवरिश को ठहराया जिम्मेदार


सबसे ज्यादा महंगे कंटेस्टेंट बनेंगे अली

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अली को बिग बॉस के घर में एंट्री के लिए मोटी रकम दी जा रही है। इतनी कि वह इस सीज़न के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बन जाएंगे। हालांकि, यह फीस कितनी है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। मौजूदा सीज़न में रुबीना दिलैक सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट हैं। उन्हें हर हफ्ते की फीस के तौर पर 5 लाख रु. दिए जा रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )