अमर सिंह ने शिवपाल को बताया वफादार , कहा- अखिलेश ने तो अपने माँ-बाप को भी नहीं छोड़ा

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने शिवपाल यादव की तारीफ की, वहीं अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप भी लगाए.

 

शिवपाल वफादार और भरोसेमंद

अमर सिंह ने शिवपाल यादव की तारीफ़ करते हुए कहा, “मैंने शिवपाल की बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कराने के लिए समय तय कराया था. लेकिन शिवपाल नहीं गए. शिवपाल शिल्पकार नहीं, मुलायम की अच्छी कृति हैं. शिवपाल ने किसी की इज्जत नहीं लूटी. किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं की.

 

अखिलेश अपने माँ-बाप के भी नहीं हुए

अमर सिंह ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने शिवपाल को ही नहीं, बल्कि अपनी मां के साथ-साथ बाप मुलायम सिंह को भी नहीं छोड़ा. मुलायम सिंह की पत्नी ने भी अखिलेश पर गाली-गलौज कर अपमानित करने का आरोप लगाया था

 

आजम पर यौन शोषण का आरोप

अमर सिंह ने इस दौरान आजम खान और अखिलेश के बहाने मुलायम सिंह व कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर मुलायम सिंह आजम खान की निंदा करते तो मैं ‘नमाजवादी’ पार्टी नहीं कहता. अमर सिंह ने आजम के लिए कहा कि यौन शोषण का आरोप लगाने वाले बहू के ससुर आजीवन कुलपति बनेंगे. उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से अपील की कि जौहर विश्विद्यालय का हिसाब लीजिए, वरना चुनाव में जनता आपसे हिसाब लेगी.

 

अमर सिंह ने अपनी बेटियों को लेकर विवादित बयान न देने की अपील भी की. अमर सिंह ने कहा कि बुधवार शाम 6 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें प्रत्यावेदन दूंगा. गौरतलब है कि आजम खान ने एक विवादित वीडियो जारी कर अमर सिंह को अवसरवादी बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ऐसे लोगों का क़त्ल कर दिया जाए तो कभी दंगे नहीं होंगे.

 

अमर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर आजम खान को ललकारते हुए कहा, ” मैं आ रहा हूं रामपुर. हिम्मत हो तो मेरी कुर्बानी करके दिखाएं.” अमर सिंह ने यह भी कहा कि आजम खान के संबंध दाऊद से भी हैं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )