अखिलेश के बर्ताव से टूट चुके हैं मुलायम, मुझे पकड़कर रोने लगते हैं’

कभी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में शामिल रहे अमर सिंह ने मुलायम सिंह को लेकर अखिलेश यादव और सपा पर बड़ा निशाना साधा है. एक वेबसाईट को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह ने अखिलेश पर अपने ही पिता से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.


न्यूज वेबसाइट ‘हिंदी खबर’ को दिए गए एक इंटरव्यू में अमर सिंह ने बताया, ‘इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी या तो 200 सीटों पर सिमटेगी या फिर 282 सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी.’ अमर सिंह से जब रामपुर लोकसभा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘रामपुर में जया प्रदा जीत सकती हैं और आजम खान हार सकते हैं. हालांकि दोनों में से कोई भी जीते लेकिन जीत-हार का अंतर महज 10 से 15 हजार वोटों का होगा. आज राजनीति का स्तर काफी गिर गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्योधन, जल्लाद और पता नहीं क्या-क्या बोला जा रहा है. वहीं, ममता बनर्जी कहती हैं कि वो पीएम को चांटा मारेंगी. लोकतंत्र में यह सही नहीं है.’


मुझे पकड़कर रोते हैं मुलायम

वहीं, अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को लेकर भी एक बड़ा दावा किया. अमर सिंह ने कहा, ‘अखिलेश यादव ने कुर्सी के लिए अपने पिता मुलायम सिंह यादव का अपमान किया. अखिलेश ने मुलायम को ठीक वैसे ही पार्टी ने बाहर निकाल दिया, जैसे मुझे निकाला था. आज मुलायम जो सपा के लिए प्रचार कर रहे हैं, वो महज एक दिखावा है, वो उनकी मजबूरी है. अखिलेश के व्यवहार से मुलायम सिंह बहुत आहत हैं और जब भी मुझसे कभी मिलते हैं तो मुझे पकड़कर रोते हैं. अखिलेश उनका सगा बेटा है, इसलिए वो उसे छोड़ नहीं सकते. हालांकि समाजवादी पार्टी अब सिमट रही है.’


मानसिक रूप से बीमार हैं आजम खान


अमर सिंह रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जयप्रदा के लिए चुनाव प्रचार करने रामपुर गए राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आजम खान के बारे में कहा था कि वे मानसिक रूप से बीमार हैं, उन्हें पागलखाने में होना चाहिए. अमर सिंह ने कहा था कि मां, मां होती है, बहन, बहन होती है, वो हिंदू और मुसलमान नहीं होती. मुझे लगता है कि जो लोग विकास की बात नहीं करना चाहते हैं वही लोग अंतःवस्त्र की बात करना चाहते हैं.


Also Read: गोरखपुर: अखिलेश की जनसभा में पेड़ की डाल टूटने से कई लोग घायल, हादसे के बावजूद देते रहे भाषण


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )