समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है लेकिन अब राज्यसभा सांसद अमर सिंह सपा अध्यक्ष के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। ऐसे में अब अमर सिंह के निशाने पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और आजम खान आ गए हैं।
अमर सिंह की आजम खान एफआईआर यात्रा
बता दें कि राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने दिल्ली से लखनऊ तक ‘आजम खान एफआईआर यात्रा’ निकालने की योजना बनाई है। अमर सिंह की ‘आजम खान एफआईआर यात्रा’ 16 अक्टूबर से शुरू होने की खबर है।
Also Read : शिवपाल ने दिया मुलायम को बड़ा ऑफर, अखिलेश की बढ़ी परेशानी
सूत्रों ने बताया है कि अमर सिंह ने अपनी यात्रा की योजना कुछ इस तरह से बनाई है ताकि सपा के हिस्से वाली लोकसभा सीटें जैसे- फिरोजाबाद, मैनपुरी और कन्नौज कवर हो जाए। जानकारी के मुताबिक, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा ने इन तीनों सीटों पर जीत का परचम लहराया था।
Please don’t attach my name with @samajwadiparty @yadavakhilesh @RSSorg @BJP4India pic.twitter.com/SnxhKFFQ9b
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) September 27, 2018
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर को हिंदुवादी संस्था युवा हिंदू वाहिनी भारत ने अमर सिंह को अपना संरक्षक बनाया है। अमर सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि हम लोग जब पूरी संख्या के साथ रामपुर गए थे तो यह सोचकर नहीं गए थे कि हम सुरक्षित लौटेंगे। हम एक दुष्ट के द्वार पर जाकर उन्हें चुनौती देने गए थे। लेकिन योगी जी और मोदी जी, इन लोगों ने इस बात की विशेष चिंता की कि हम सुरक्षित वापस आ सकें। ताकि हम धर्मयुद्ध लड़ सकें। निरतरंता से तुष्टीकरण की राजनीति के विरुद्ध हिंदुत्व की ध्वजा का आरोहण कर सकें।
Also Read: शिवपाल का अखिलेश पर इशारों-इशारों में हमला, काम से बड़ा होता है इंसान पद से नहीं
अमर सिंह ने कि पीएम मोदी और भाजपा की तारीफ
बता दें कि अमर सिंह ने पीएम मोदी, यूपी के राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि वो आज इन्ही लोगों की बदौलत जीवित हैं।
Also Read : शिवपाल ने अपनी ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ के लिए निर्वाचन आयोग से मांगा ये चुनाव चिन्ह
सीएम योगी की तारीफ करते हुए सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सरकार काफी अच्छा काम कर रही है। योगी की सरकार है, किसी भोगी की नहीं। योगी काठ के तख्त पर सोते हैं, उन्हें एसी की जरूरत नहीं। ऐसे व्यक्ति के बारे में कुछ भी गलत बोलना प्रासंगिक नहीं है।