घर और ऑफिस में लगाएं ये पौधा, पॉजिटिविटी के साथ आएगी सुख-समृद्धि

सोशल: आपने अकसर देखा होगा बांस का पौधा काफी शुभ होता है जो कई जगह इस्तेमाल भी किया जाता है. इसे कई लोग अपने घरों, ऑफिस और दुकानों में भी रखते हैं. इस पौधे से घर में सुख, समृद्धि के साथ धन की वर्षा भी होती है. घर में पॉजिटिव माहौल बना रहता है. अगर घर परिवार में तनाव, कलह-कलेश खत्म हो खुशहाली और एकता स्थापित होती है. आर्थिक परेशानी दूर होती है. इसी के साथ आपकी जिंदगी में चल रही परेशानियां भी दूर हो जाती है.


बांस के पौधे को ऑफिस में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इस पौधे में काफी सकारात्मक ऊर्जा होती है जो नकारात्मकता को काफी हद तक कम करता है. इस तरह काम करने में मन लगता है. इसी के साथ भाग्य में वृद्धि होती है. आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.


धनलाभ से लेकर घर की समस्याओं तक...चंद्रग्रहण पर करें ये आसान उपाय

वास्तु के मुताबिक घर पर बांस का पौधा लगाने से घर परिवार के सभी सदस्यों की सेहत बरकरार रहती है. कहा जाता है कि बांस के पौधे को कांच के बर्तन में रखना चाहिए. इस तरह यह दिखाने में सुंदर और आकर्षक लगेगा.


Also Read:  सुबह उठकर इन कामों को करने से आएगी सुख-समृद्धि, इनसे बनाएं दूरी


बांस का पौधा घर में लगाने से यह बच्चों के दिमाग की वृद्धि को तेज करता है जिससे पॉजिटिव वातावरण में बच्चों का पढ़ने में मन भी लगता है. इसी के साथ पढ़ाई करने में एकाग्रता बढ़ती है. कहा जाता है कि इसे घर पर लगाने से रिश्तों में मिठास बढ़ती है. पति-पत्नी में होने वाले लड़ाई-झगड़े, कलह क्लेश तनाव दूर हो प्यार में मधुरता आती है. अगर घर में घर दुकान या ऑफिस में बांस का पौधा लगाने से वातावरण में मौजूद नकारात्मक दूर होती है. इसे पानी वक्त वक्त पर दें. क्योंकि यह जितना फलता फूलता है. परिवार वालों के लिए उतना ही अच्छा होता है. इसे थोड़ा ऊंचे स्थान पर रखना चाहिए जिससे आपके बच्चे पौधे को कोई नुकसान ना पहुंचा पाएं.


Also Read : Mahabharat: आखिर क्यों युद्ध के समाप्त होते ही धूं-धूं कर जल उठा अर्जुन का रथ, जानें ये बड़ी वजह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )