अब आलू खाने से नहीं बढ़ेगा वजन, उल्टा घटकर होगा कम, जानें चमत्कारी लाभ

लाइफस्टाइल: आलू एकमात्र ऐसी सब्जी है, जो लगभग हर सब्जी के साथ मिलकर पकाई जा सकती है. आलू से हम कई तरह के पकवान बना सकते हैं. हमारे देश में आलू से बनी सब्ज़ी, कचौड़े, चिप्स, फ्रेंचफ्राइस इत्यादि चीजें लोग खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें इस बात की गलतफहमी होती है कि आलू खाने से चर्बी बढ़ती है.


अक्सर मोटे लोग आलू से परहेज करते हैं क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि आलू खाने से शरीर का वजन बढ़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि सच तो यह है की आलू खाने से मोटापा नहीं बढ़ता है. आलू में मौजूद विटामिन सी, विटामिन बी, आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस इत्यादि हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है. आलू का इस्तेमाल काफी समय से हो रहा है.



आलू का इस्तेमाल आदिवासी पारंपरिक तौर पर काफी समय से करते आ रहे हैं. आदिवासियों के लिए आलू मुख्य आहार है. चलिए जानते हैं आलू खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं-


वजन करें कम


यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो उबले आलुओं पर हल्का-सा नमक छिड़क खाएं. आदिवासियों के अनुसार मोटापा आलूओं के कारण नहीं बढ़ता. बल्कि उसे अगर तलकर खाते हैं, तो ये हमारे शरीर को नुकसान करता है.


आदिवासियों के अनुसार, कच्चे आलू या आलू जिसे तेल, घी के बिना खाया जाए, उससे हमारे शरीर का वजन कम होता है. क्योंकि इस तरह के आलू में कैलोरी कम होती है.


Related image

Image result for aaloo dish

पेट के छालों को कम करने में असरकारी


अगर आप रोजाना आलू का रस पीएंगे, तो इससे आपका पाचनतंत्र सही रहेगा. साथ ही गैस की समस्या सही रहेगी. इतना ही नहीं आदिवासियों के अनुसार, आलू का रस पेट के छालों के लिए भी बेहद कारगर फॉर्मूला है.


Also Read:  गर्मी में पपीता खाने से होंगे ये अद्भुत लाभ, फायदे जानकर तुरंत कर लेंगे डाइट में शामिल


कई और फायदे


ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में सहायक
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक
घाव और छाले ठीक करने में सहायक
नींद न आने की समस्या को करता है दूर
बवासीर में मिलता है आराम 
खून की कमी को करता है दूर
त्वचा को बनाता है ग्लोइंग


Also Read: इस तपती गर्मी में रहना है चुस्त-तंदरुस्त तो डाइट में शामिल करें सौंफ, होंगे चमत्कारी लाभ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )