क्या है Amazon Alexa, कैसे और क्या-क्या काम करता है ये ?

टेक्नोलॉजी: आज के ज़माने का सबसे हाईटेक प्रोडक्ट ‘एलेक्सा’ अमेज़न एक डिजिटल वॉयस असिस्टेंट है, जो किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर हर चीज की जानकारी देने में सक्षम होता है. यह काफी हाई-टेक प्रोडक्ट है जो स्मार्ट होम गैजेट्स को नियंत्रित भी कर सकता है. इसके जरिए आप दरवाजे को बंद करना, रोशनी मंद करना और थर्मोस्टेट को सुव्यवस्थित कर सकते हैं. आप इसे अपना एक टेक्नीकल सर्वेंट भी कह सकते हैं.


तो चलिए जानते हैं कि, कैसे और क्या-क्या काम करती है एलेक्सा-


ये सभी काम कर सकता है एलेक्सा-
-गाना चलाने, किंडल बुक को सुनाने, आपके क्षेत्र के नजदीकी रेस्टोरेंट को ढूंढने और ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने में मदद कर सकता है.
-सिनेमाघरों के मूवी शोटाइम और स्पोर्ट्स शिड्यूल्स के बारे में बताता है. साथ ही यह आपके अमजोन पैकेज्स में मदद करता है.
-देश और दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट कराना और आपके सभी ई-मेल को पढ़कर सुनाना इसके काम हैं.
-यह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है. ट्रेफिक की जानकरी और किराने की लिस्ट बना सकता है. अमेज़न एप पर आपके लिए शॉपिंग कर सकता है. आपके लिए वीडियो प्ले कर सकता है.
-आप कहेंगे गुडनाइट तो यह कमरें की लाइट बंद कर सकता है. आपके मनमुताबिक मॉर्निंग अलार्म भी सेट कर सकता है.


एलेक्सा की कोई मासिक शुल्क-
जी नहीं, एलेक्सा के लिए कोई मासिक शुल्क नहीं देना होता है. यह इंटरनेट कनेक्शन से ऑपरेट होता है. यदि आपके पास अमेज़न प्राइम अकाउंट मेंबरशिप है तो यह आपके लिए और भी अधिक फायदेमंद हो सकता है.


कैसे करें एलेक्सा का सेट-अप-
अपने एंड्रॉय्ड और iOS फोन में पहले एलेक्सा एप डाउनलोड कर उसे खोलें.
फोन के नीचे की ओर कोने से डिवाइस चुनें
अब, फोन के टॉप पर मौजूद प्लस साइन को दबाएं
अब डिवाइस को जोड़ें
अमेज़न इको आइकन पर टैप करें जो इको डॉट आइकन के ठीक दाईं ओर हैं.


मुफ्त में क्या-क्या करता है एलेक्सा-
आपको बता दें, एलेक्सा में आप गाना सुनना, सूचना देना, ईमेल पढ़ना, मौसम की जानकारी, कुछ स्पोर्ट्स स्कोर, कॉल करना, स्मार्टफोन को नियंत्रित करना जैसी सुविधा का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं.


Also Read: भारत में रिलॉन्चिंग की तैयारी में PUBG, भारतीय गेमर्स को मिलेंगे ये 3 खास फीचर्स


Also Read: नए साल में मोबाइल कॉलिंग को लेकर बदलने वाले हैं ये नियम, आप भी जानिए


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )