Ambedkar Jayanti: सीएम योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) के अवसर पर आज पूरे देशभर में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. आंबेडकर के विचारों और योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भारत रत्न बताया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ‘वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।’

Also Read: COMET 2025: भारत में आपातकालीन चिकित्सा क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मेलन संपन्न, डिप्टी CM ने जमकर की प्रशंसा

राज्य सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा साहब की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया। पूरे प्रदेश में अंबेडकर जयंती को सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक के रूप में मनाया जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.