उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शाबाम (Shabam) नामक मुस्लिम युवक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाने के लिए श्यामू बन गया और अपना धर्म छिपाकर युवती से मंदिर में शादी कर ली। फिर एक हफ्ते के भीतर निकाह कर नमाज और कलमा न पढ़ पाने पर युवती को तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया। अब श्यामू बना शाबाम युवती को अपने भाइयों के साथ हलाला (Halala) कराने पर मजबूर कर रहा है।
श्यामू बनकर बढ़ाई नजदीकियां
मिली जानकारी के अनुसार, मालीपुर थाने के सैरपुर उमरन गांव की युवती की सम्मनपुर के हरदिलपुर में रिश्तेदारी है। यहां के ममेरे भाई सुनील के साथ पड़ोसी जिला आजमगढ़ के पवई थाने के मिल्कीपुर का शाबाम अपना धर्म छिपाकर श्यामू बनकर युवती के घर आने-जाने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं। इसके बाद युवती और उसके पूरे परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया।
शादी के बाद जबरन निकाह
युवती के परिजनों ने 22 मई 2020 को शादी की तारीख निर्धारित की, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन लग जाने की वजह से 10 जुलाई 2020 को जलालपुर कस्बे के मठिया मंदिर में शादी करना पड़ा। युवती को ससुराल पहुंचे अभी एक सप्ताह ही हुआ ता कि शाबाम और उसके परिवार वालों ने मौलवी को बुलाकर जबरन निकाह (Forced Nikah) पढ़वा दिया।
फिर धर्मांतरण कराने के बाद उस पर नियमित नमाज और कलमा पढ़ने का दबाव बनाया जाने लगा। घरवालों के साथ ही आसपास की मुस्लिम महिलाएं उसे नमाज और कलमा पढ़ने का जबरन अभ्यास कराने लगीं।
तलाक देकर भाइयों से हलाला करने को किया मजबूर
ऐसे में जब भी युवती आपत्ति जताती तो उससे जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता। आए दिन मारपीट के बीच शाबाम ने उसे तीन तलाक दे दिया, लेकिन बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी। युवती का मोबाइल भी छीन लिया गया और उसे अपने परिजनों से बातचीत नहीं करने दिया जाता था। इस बीच शाबाम ने दोबारा निकाह करने की बात कहकर उसे अपने भाई मेंहदी हसन और शरीफ से हलाला करने पर मजबूर किया।
Also Reads: देवबंद में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, शातिर अपराधी मुस्तकीम गिरफ्तार
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
लेकिन इस बीच युवती किसी तरह भागकर अपने पिता के पास पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मालीपुर थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह उन्हें डांटकर भगा दिया। वहीं, सीओ जलालपुर से भी गुहार लगाने पर भी कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद एसपी को भी मामले की जानकारी दी गई, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया।
उधर, विश्व हिंदू परिषद ने पूरे मालमे को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की चेतावनी दी है। विहिप के अवध प्रांत के प्रमुख अरविंद पांडेय ने बताया कि किछौछा एवं भियांव कस्बे में हिंदू धर्म के नट समुदाय के लोगों का मतांतरण कराने का खेल जारी है। ऐसे गंभीर मामले में पुलिस का ढुलमुल रवैया बर्दाश्त के बाहर है।