उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह महकमे की छवि सुधारने के हर संभव प्रयास करने में लगे हुए हैं। लेकिन पुलिस के आला अधिकारी ही अपशब्दों का इस्तेमाल कर यूपी पुलिस की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के अंबेडकरनगर जिले से सामने आया है, जहां के एसपी सांसद प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान गालियों की बौछार कर दी।
टांडा विधायक ने एसपी के निलंबन के लिए सीएम को लिखा पत्र
बता दें कि इस मामले में टांडा विधायक संजू देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर एसपी विपिन कुमार मिश्रा के निलंबन की मांग की है। साथ ही सत्ता पक्ष के विधायक ने की एसपी के निलंबन की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र है। दरअसल, सोशल मीडिया पर जलालपुर से सांसद प्रतिनिधि कृष्णगोपाल और अंबेडकरनगर के एसपी विपिन कुमार मिश्रा की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
Also Read : इश्क की खुमारी यूपी पुलिस के दारोगा को पड़ी भारी, I Love you कहने पर हुए सस्पेंड
इस ऑडियो में कृष्णगोपाल एसपी से बात करते हुए कहता है कि 29 अक्टूबर को जालिम नामक व्यक्ति को धारा 504, 506 के तहत जेल में बद किया गया है और उसका चालान भी नहीं किया जा रहा है। खुद को सांसद प्रतिनिधि बताने वाला युवक एसपी से कहता है कि उसने कोतवाल साहब से बात की, तो उन्होंने कहा कि अभी छोड़ देते हैं लेकिन उसे अभी तक नहीं छोड़ा और वो लॉकअप में बंद है।
Also Read : रायबरेली: सब्जी बेचने वाले का बेटा बना यूपी पुलिस में दारोगा, सीएम योगी के गृह जनपद में मिली पहली पोस्टिंग
कृष्णगोपाल बातचीत के दौरान कहता है कि उससे सब इंस्पेक्टर महंत यादव 20 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। इस दौरान कृष्णगोपाल एसआई महंत यादव के भ्रष्टाचार के सबूत तक देने की बात कहता है तो और कहता है कि मैंने इससे सांसद जी को अवगत भी कराया है और मैं लिखित में भी दूंगा। इस दौरान जब वह कहता है कि किसी भी व्यक्ति को 24 घंटे से ज्यादा लॉकअप में बंद किए हैं और चालान भी नहीं कर रहे। ऐसे में एसपी विपिन कुमार मिश्रा कहते हैं कि क्या नाम है उसका?
Also Read : वाराणसी: अब सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, थाने में भागकर बचाई जान
बातचीत के दौरान एसपी करने लगे गालियों की बौछार
इस दौरान एसपी विपिन कुमार मिश्रा कहते हैं कि मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की बात हमको भी पता है आपको भी पता है। इस दौरान एसपी साहब कहते हैं कि कुछ लोगों की दवा जूता ही होती है, वो लोग जूते का ही ट्रीटमेंट चाहते हैं। एसपी साहब कहते हैं कि मजिस्ट्रेट साहब तो छोड़ ही देंगे। वो कहते हैं कि मैं देख लेता हूं कि पहले गलती क्या है। वो कहते हैं कि अगर उसको जूतियाया जा रहा है तो सही जूतियाया जा रहा है।
Also Read : वाराणसी: अब सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, थाने में भागकर बचाई जान
एसपी साहब कहते हैं कि लड़की से छेड़छाड़ करेंगे, बहुत मनबढ़ हो गए। इस दौरान वो कहते हैं कि अंबेडकरनगर का इंप्रेशन इतना खराब है कि @#$%% हर कोई यहां या तो नेता है या गुंडा। एसपी साहब कहते हैं कि यहां तो सामान्य आदमी सामान्य नागरिक रहता ही नहीं है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )