अमेरिका की कंपनी ने सोनम कपूर के बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा पर लगाया टैक्स चोरी का आरोप, ट्विटर पर छिड़ी जंग

अमेरिका की एक शिपमेंट कंपनी ने सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा पर आरोप लगाया है कि बिजनेसमैन ने उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है। कंपनी का आरोप है कि आनंद ने टैक्स से बचने के लिए कागजों में धोखाधड़ी की है। कंपनी के इस आरोप के बाद कंपनी और आनंद आहूजा में ट्वीटर पर ही काफी लंबी बहस भी छिड़ गई। हालांकि आनंद ने भी अपनी सफाई पेश करते हुए ट्वीटर पर ही कंपनी के साथ मिला खराब एक्सपीरियंस शेयर किया है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, आनंद आहूजा पर इंटरनेशनल कंपनी ने आरोप लगाया है कि बिजनेसमैन ने कथित तौर पर कागजों के साथ छेड़छाड़ की है। कंपनी के अनुसार ऐसा उन्होंने टैक्स और कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था- ‘क्या किसी को MyUS में किसी शख्स के बारे में जानकारी है? कंपनी ऑफिशियल पेपर्स की कार्रवाई को खारिज कर रही है। वे सामान को ठीक से हैंडल नहीं करते, फॉर्मल पेपरवर्क भी स्वीकार नहीं करते और ऐसा करने के पीछे की वजह बताने से इनकार करते हैं।‘

आनंद के इस ट्वीट पर पहले तो कंपनी ने असुविधा के लिए माफी मांगते हुए एक ट्वीट किया और कंपनी के कस्टमर सर्विस स्पेशलिस्ट या लाइव चैट की मदद लेने की सलाह दी। इसके बाद कंपनी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें कंपनी ने आनंद आहूजा को टैग करते हुए लिखा- ‘ये कंस्टमर सर्विस क्वालिटी, नई पॉलिसी या आइटम को गलत तरीके से हैंडल करने का मामला नहीं है, जैसा कि ट्वीट में कहा गया था। मिस्टर आनंद आहूजा ने ईबे पर खरीदे स्नीकर्स की कीमत गलत बताई थी, ताकि उन्हें कस्टम सर्विस और टैक्स कम देना पड़े।’

ट्वीट देखकर भड़के आनंद

इसके साथ ही कंपनी ने आनंद आहूजा पर गलत इनवॉइस जमा करने के भी आरोप लगाए हैं। वहीं इन ट्वीट्स को देखने के बाद आनंद आहूजा भी बुरी तरह भड़क गए और ट्वीट किया, जिसमें वह लिखते हैं- ‘आपको अपने निराधार आरोपों को एक बार देखना चाहिए। पीडीएफ इनवॉइस और बैंक स्टेटमेंट्स को मान्य करने से आपने इनकार किया था। जिससे कि आप मुझे और अधिक शुल्क ले सकें और मेरे सामान को अधिक समय तक रखकर मुझसे लेट फीस ले सकें।’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )