अमेठी ही नहीं सोनिया गांधी के रायबरेली में भी ‘स्मृति’ कराएंगी विकास, रेलमंत्री को पत्र लिखकर की रेलवे ट्रैक की मांग

यूं तो अमेठी के विकास के लिए काफी समय से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रयास कर रही हैं। जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के सांसद थे, उस दौरान भी स्मृति ईरानी ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी। लेकिन अब लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी को अमेठी से करारी शिक्सत देने के बाद सांसद बनीं स्मृति ने अपने ही नहीं बल्कि सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के विकास में भी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बात की तस्दीक देता है रेलमंत्री पीयूष गोयल को स्मृति ईरानी (Amethi BJP MP Smriti Irani) का लिखा हुआ पत्र।


रेलमंत्री पीयूष गोयल से तीसरे रेलवे ट्रैक निर्माण की गुजारिश

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अमेठी और रायबरेली के बीच तीसरे रेलवे ट्रैक निर्माण की गुजारिश की है। जानकारी के मुताबिक, रायबरेली से अमेठी के बीच रेलवे लाइन सिंगल ट्रैक है। फिलहाल, इसके दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस बीच इस रूट पर तीसरी लाइन बिछाने की मांग होने लगी है।


वहीं, भाजपा भी अमेठी के साथ-साथ रायबरेली में विकास कराने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में हार के बावजदू स्मृति ईरानी ने अमेठी में लगातार विकास कार्य कराए। यही वजह रही कि 2019 में स्मृति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी मात दी।


Also Read: कांग्रेस के बड़े नेता कहते थे, ‘मुसलमानों को गटर में ही पड़ा रहने दो’, राजीव सरकार के मंत्री का बड़ा खुलासा


अमेठी में ही अपना घर बनाएंगी स्मृति ईरानी

सूत्रों ने बताया कि हाल ही में रायबरेली संसदीय क्षेत्र के नेता कौशलेंद्र सिंह ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर इस रैलवे ट्रैक की मांग की थी, जिसे अमेठी सांसद ने हाथोंहाथ लिया। बता दें कि बीते दिनों स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान स्मृति रायबरेली भी गईं और उन्होंने जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की।


Also Read: राजस्थान: ‘कर्जमाफी’ न होने पर किसान ने की खुदकुशी, CM अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट को ठहराया जिम्मेदार


इस दौरान सबसे दिलचस्प बात तो यह रही कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपना घर बनाने की घोषणा भी की है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि अपने संसदीय क्षेत्र में घर बनाकर स्मृति विकास कार्यों पर जोर देंगी। यह भी बता दें कि 15 सालों तक अमेठी से सांसद रहने के बावजूद राहुल गांधी ने यहां अपना घर नहीं बनाया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )