बुधवार को अमेठी (Amethi) के डीएम प्रशांत कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमे उन्होंने एक मृतक के चचेरे भाई और PCS अफसर को कॉलर पकड़ कर साइड किया था. इस वीडियो की वजह से कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने भी उन्हें नसीहत दी थी. अब डीएम अमेठी के ट्वीटर अकाउंट पर उस वीडियो का खंडन लेटर और पीड़ित चचेरे भाई का वीडियो भी पोस्ट किया गया है. जिसमे ये कहा जा रहा है कि डीएम ने उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं की है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, अमेठी (Amethi) के जिला गौरीगंज के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित बिशुनदासपुर का यह पूरा मामला है. जहाँ विवाद के दौरान बीजेपी नेता के बेटे की मौत हो गयी थी. जिसके बाद मृतक सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए जब भेजा गया तो बाहर उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान डीएम प्रशांत कुमार भी वहां पहुंचे. आक्रोशित भीड़ को समझाने की बजाए वहां मौजूद PCS अफसर और मृतक के चचेरे भाई सुनील सिंह का कॉलर पकड़ कर उन्हें साइड किया.
Also Read : अमेठी: मर्यादा भूले DM प्रशांत कुमार, मृतक के PCS भाई को कॉलर पकड़कर खींचा, Video वायरल
मामले का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद डीएम अमेठी (Amethi) को हर जगह से आलोचना झेलनी पड़ी थी. जिले की सांसद और केबिनेट मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर डीएम अमेठी को संवेदनशील बनने की सलाह दी थी. सांसद ईरानी ने ट्विटर पर लिखा था, “विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए. जनता के हम सेवक है, शासक नहीं.
डीएम के ट्वीटर अकाउंट पर डाला गया पोस्ट
इस सबके के बाद अब अमेठी डीएम के ट्वीटर अकाउंट पर एक लेटर और विडियो पोस्ट हुआ है. लेटर में लिखा गया है कि, कुछ शरारती तत्वों के द्वारा उस वीडियो को एडिट करके अफवाह उड़ाई जा रही है.
वहीँ एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमे मृतक के चचेरे भाई और PCS अफसर सुनील सिंह कह रहे हैं कि, जिलाधिकारी महोदय ने उनके साथ कोई अभद्रता नहीं की है बल्कि सभी बातों को सुना है. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एडिट किया हुआ है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )