अमेठी हत्याकांड को मायावती ने बताया चिंताजनक, बोलीं- दोषियों और पुलिसकर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई

अमेठी (Amethi) में गुरुवार को एक शिक्षक और उनके दो बच्चों की हत्या की घटना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना बयान जारी किया है। मायावती (Mayawati) ने इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताते हुए, दोषियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एक्स पर जारी बयान में कहा कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मायावती ने सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में सख्त कदम उठाकर अपराधियों को बेखौफ होने से रोके।

पोस्टमार्टम से खुलासा- शिक्षक को लगीं तीन गोलियां

अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात शिक्षक के परिवार के चार सदस्यों की सामूहिक हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। दो चिकित्सकों की टीम ने देर रात चारों शवों का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक को तीन गोलियां लगी थीं, जबकि उनकी पत्नी को दो गोलियां मारी गई थीं। दोनों बच्चों के शरीर से एक-एक गोली बरामद की गई है। पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शवों को रायबरेली भेज दिया गया।

Also Read: हाथरस भगदड़ की चार्जशीट में भोले बाबा का नाम क्यों नहीं ?, मायावती ने योगी सरकार से पूछे तीखे सवाल

जेलों में जातिगत भेदभाव पर मायावती का बयान

मायावती ने एक अन्य बयान में देश की जेलों में जाति के आधार पर कैदियों के बीच काम का विभाजन किए जाने की प्रथा की कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसे असंवैधानिक और अनुचित बताया और सुप्रीम कोर्ट के इस व्यवस्था में बदलाव करने के फैसले का स्वागत किया। मायावती ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान वाले देश में इस तरह की जातिवादी व्यवस्था का जारी रहना सरकारों के जातिवादी रवैये को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि अब मजलूमों के अधिकारों के लिए सत्ता प्राप्त करना आवश्यक हो गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )