अमेठी पुलिस को बड़ी कामयाबी: 48 घंटे के भीतर अपह्रत युवक सकुशल बरामद, पिता ने भावुक होकर पुलिस टीम को कहा ‘धन्यवाद’

उत्तर प्रदेश की अमेठी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है, जिसके अंतर्गत पुलिस टीम ने बैंक मैनेजर के व्यापारी बेटे को किडनैपिंग के महज 48 घंटों के बाद ढूंढ निकला. इतना ही नहीं किडनैपिंग में शामिल में सभी चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. हालाँकि एसओजी टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी विनोद यादव के हाथ में गोली लगने से घायल हो गए हैं. वहीं, एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है. दोनों का अमेठी सीएचसी में इलाज चल रहा है. बेटे की बरामदगी पर पिता ने पुलिस टीम को भावुक होकर धन्यवाद कहा.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, दरअसल कमरौली थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित यूपीएसआईडीसी कालोनी में रहने वाले ग्रामीण बैंक मैनेजर के इकलौते बेटे का मोहनगंज थाना क्षेत्र में नीली कार सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. घटना के कुछ समय बाद बदमाशों ने युवक के पिता के मोबाइल पर फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी. बेटे के अपहरण की खबर मिलते ही मां-बाप के हालात खराब हो गई और किसी तरह बुजुर्ग पिता मोहनगंज थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने कमर कस ली.


पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए एसओजी टीम और जिले के कई थानों की पुलिस को खुलासे के लिए लगा दी. किडनैपिंग के महज 48 घंटे बाद गुरूवार 10 बजे रात में पुलिस को सूचना मिली कि अमेठी थाना कोतवाली अंतर्गत डेढ़ पसार किला रोड पर नहर के पास अपहरणकर्ता बैंक मैनेजर के बेटे को लेकर कहीं भागने के प्लान में हैं. आनन फानन में एसओजी प्रभारी अपनी टीम सहित बदमाशों की घेराबंदी के लिए मौके पर पहुंच गए.


एसपी ने की पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा

खुद को घिरता देख अपहरणकर्ताओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी बदमाशों पर फायरिग की और सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच फायरिंग में एक बादमाश को गोली लगी जबकि एसओजी के प्रभारी विनोद यादव को भी हाथ में गोली लगी. दोनों का अमेठी सीएचसी में इलाज शुरू हुआ. घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा भी कर दी.


Also Read: बरेली: अब नेटवर्क न होने का बहाना नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी, इलाके के हिसाब से मिलेगा मोबाइल सिम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )