उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) के कटारी गांव में धर्मांतरण (Religious Conversion) का बड़ा खेल चल रहा था। इसकी सूचना जनपद में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के कटारी गांव में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल चल रहा था, जिसकी भनक गांववालों को लग गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो मारपीट शुरू हो गई। वहीं, सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची तो पता चला कि इलाके में ईसाई मिशनरी (Christian Missionaries) से जुड़े लोग धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारी गांव में गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस दौरान कुछ ग्रामीण वहां जा पहुंचे और पूछताछ करने लगे। इस टोका-टाकी और पूछताछ से वे नाराज हो गए और विरोध कर रहे सिंपल सिंह नाम के युवक पर हमला कर दिया। इस हमले में सिंपल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
हमले में 3 महिला सहित 5 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। बताया जा रहा है कि मौके से बाइबल और तमाम अन्य धार्मिक पुस्तके व कई सामान मिले है। ग्रामीणों की मानें तो ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोग बीच-बीच यहां आते हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।
घायल पांच लोग पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और कोरी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। धर्म परिवर्तन कराने के आरोपियों का कहना है कि उनके पास ईसाई समुदाय का पूजा पाठ कराने का लाइसेंस है। जिसके घर में पूजा पाठ चल रहा था, इस घर की मालकिन निर्मला ने बताया कि यहां धर्म परिवर्तन जैसी कोई भी चीज नहीं हो रही थी, फिर भी ग्रामीणों ने हमारे बहुत घर में घुसकर मारपीट की।
वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज जगदीश कुमार ने ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )