CM योगी के बाद अब अमित शाह ने किया तलब, सुभासपा विधायक बेदी राम ने ओपी राजभर को फंसा दिया!

सुभासपा विधायक बेदी राम के वायरल वीडियो ने पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बेदी राम को लेकर भाजपा को घेरा और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर डाली तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओपी राजभर को तलब कर लिया। वहीं, सीएम योगी के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजभर को बुला लिया है।

संसद भवन स्थित अमित शाह के कार्यालय में हुई मुलाकात

गृहमंत्री के बुलावे पर सुबह-सुबह ही सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर दिल्ली पहुंचे। यहां संसद भवन स्थित अमित शाह के ऑफिस में दोनों की मुलाकात हुई। फिलहाल, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि विधायक बेदी राम की वजह से उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए बन रही असहज परिस्थितियों पर बात हुई है।

Also Read: Paper Leak: सीएम योगी ने ओपी राजभर को तलब कर लगाई डांट!, सुभासपा विधायक बेदी राम की आई शामत

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, बेदी राम का वायरल वीडियो सुभासपा प्रमुख के लिए गले की हड्डी बन गया है। उधर, बेदी राम के वीडियो के साथ ही ओम प्रकाश राजभर का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद बेदी राम को जुगाड़ के जरिए नौकरी दिलाने वाला बताते हुए कहते हैं कि अब तक लाखों चेलों को नौकरी दिला चुके हैं। बता दें कि बेदी राम पेपर लीक में पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं।

ऐसे में ओम प्रकाश राजभर को यह डर भी सता रहा है कि बेदी राम पर कोई कार्रवाई हुई तो उन पर भी विपक्ष एक्शन लेने का दबाव बनाना शुरू कर देगा। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि जहां विपक्ष खुलेआम बेदी राम के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है वहीं यूपी भाजपा भी अंदर ही अंदर ओपी राजभर को सबक सिखाने के मूड में है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )