भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे है. अमित शाह लगभग 4 घंटे कुंभ मेला क्षेत्र में रहेंगे और उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. बता दें कि अमित शाह पूरे कुंभ का भ्रमण करेंगे. उसके बाद संगम में स्नान भी करेंगे. बमरौली एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने अमित शाह का स्वागत किया. उसके बाद दोनों हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित हैलीपैड आए.
Also Read: शाह-योगी का कुंभ दौरा आज, सपा कार्यकर्ताओं ने बनाई विरोध की रणनीति, बढ़ी चौकसी
साधु संतों में भारी उत्साह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज पहुंचते ही अमित शाह ने संत समाज के साथ त्रिवेणी संगम तट के दर्शन किए. इस दौरान योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संग में आस्था की डुबकी लगाई. पहली डुबकी लेने के बाद अमित शाह पर योगी आदित्यनाथ पानी डालते हुए दिखाई दिए. एक साथ अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के कुंभ पहुंचने पर साधु संतों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Also Read: Whats App ने राज्यसभा सांसद का अकाउंट किया बैन, आपके अकाउंट पर भी है नजर
पार्टी मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है: अमित शाह
भाजपा की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद अमित शाह प्रयागराज के दौरान विभिन्न पवित्र स्थानों पर जाएंगे और संतों से मिलेंगे. अमित शाह की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब विभिन्न हिन्दुत्व समूह सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि पार्टी मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद की जमीन की मिल्कियत का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है.
अमित शाह के साथ कई नेता मंत्री मौजूद रहे
अरैल स्थित हैलीपैड से अमित शाह, सीएम योगी समेत अन्य मंत्रियों के साथ संगम नोज पहुंचे. यहां पहुंचते ही अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई. अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी, महामंत्री हरि गिरि, योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. संगम में स्नान के बाद अमित शाह और सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम पर आरती की.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )