यूपी के 77वें स्थापना दिवस पर लखनऊ पहुंचे अमित शाह, सीएम योगी ने किया भव्य स्वागत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल और डीजीपी राजीव कृष्ण सहित यूपी सरकार के कई मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने भी गृह मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। अमित शाह आज होने वाले यूपी स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 को गठित हुआ था, जब इसे पहले ‘संयुक्त प्रांत’ के नाम से जाना जाता था। 24 जनवरी को राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल का 77वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ आगमन इस अवसर को और महत्वपूर्ण बना रहा है।

शुक्रवार सुबह अमित शाह विशेष विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे। मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल और डीजीपी राजीव कृष्ण ने भी औपचारिक अभिवादन किया।

Also read:‘प्रशासन के गुंडे संत बन घूम रहे, इसलिए शिविर में लगवाए CCTV कैमरे…’, अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य का बड़ा आरोप

यूपी सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। अमित शाह का यह दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच मजबूत समन्वय का प्रतीक माना जा रहा है। शाम को लखनऊ के एक बड़े सभागार या कार्यक्रम स्थल में होने वाले मुख्य समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस मौके पर यूपी सरकार द्वारा राज्य के विकास, कानून-व्यवस्था, निवेश और अन्य उपलब्धियों पर प्रदर्शनी और प्रस्तुति दी जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमित शाह का आगमन राज्य के लिए प्रेरणादायक है और यह केंद्र-राज्य के मजबूत संबंधों को दर्शाता है। कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं, कानून-व्यवस्था में सुधार, ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ जैसी योजनाओं और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के विजन पर फोकस रहेगा।

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भाजपा इसे एक मजबूत संदेश के रूप में देख रही है। अमित शाह शाम के कार्यक्रम में संबोधन देंगे, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं और यूपी की प्रगति पर बात करेंगे।

कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता, अधिकारी और आम जन शामिल होंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को भी विशेष रूप से संभाला जा रहा है।

INPUT-ANANYA MISHRA

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)