मैनपुरी: अनुष्का मौत के मामले में गृह मंत्री ने दिया जांच का भरोसा, जल्द ही जाएगी CBI टीम

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में फंदे से लटकर आत्महत्या करने वाली छात्रा अनुष्का पांडेय की मौत के मामले में अब गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीबीआई जाँच का भरोसा दिया है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इस मामले में गृह मंत्री से बातचीत की और सीबीआई जाँच का जिक्र किया. उन्होंने साफ़ कहा है कि एक हफ्ते के अंदर सीबीआई की टीम मैनपुरी पहुँच जाएगी.


गृह मंत्री ने दिलाया भरोसा

जानकारी के मुताबिक, छात्रा अनुष्का पांडेय की मौत के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान अमित शाह ने प्रो. रामगोपाल यादव को सीबीआई जांच का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सीबीआई टीम मैनपुरी पहुंचेगी.


Also Read: गायत्री प्रजापति मामले में रेप पीड़िता की बेटी को अगवाकर अश्लील हरकत, बेटे अनिल प्रजापति समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज


दरअसल, वैसे तो ये कहा जा रहा है कि छात्रा ने खुद फांसी लगा कर आत्महत्या की है, लेकिन अनुष्का के परिवार वालों ने अनुष्का की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया था. इसी के साथ अनुष्का का परिवार लगातार सीबीआई जांच करने की मांग उठा रहा था. जिसके चलते प्रो. रामगोपाल यादव ने गृह मंत्री से बात की.


वहीँ दूसरी तरफ शनिवार को ही प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए 16 सितम्बर को मैनपुरी में हुई एक हत्या के बारे में याद दिलाया है. प्रियंका गांधी ने लैटर में लिखा है कि सुभाष पाण्डेय की बेटी नवोदय विद्वालय में पढ़ती थी. एक दिन छात्रा स्कूल के छात्रावास में मृत अवस्था में पाई गई. शव का पंचनामा करने के दौरान छात्रा के शरीर पर चोट होने का जिक्र किया गया.


Also Read : मैनपुरी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छात्रा की मौत पर जताया दुःख, हॉस्टल में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या


ये है मामला

बता दें मैनपुरी के मोहल्ला गोपीनाथ अड्डा निवासी सुभाषचंद्र पांडेय की बेटी अनुष्का पांडेय जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव में 11वीं की छात्रा थी. 17 सितंबर की सुबह उसका शव हॉस्टल के पूजा घर में फंदे से लटका मिला था. पुलिस की मानें तो अनुष्का तनावग्रस्त थी. उधर, विद्यालय से पता चला कि 3 साल पहले एक छात्रा ने उस पर नमकीन चोरी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद वॉर्डन के कहने पर करीब 48 छात्राओं ने उसे एक-एक थप्पड़ मारकर सामूहिक सजा दी थी. इसके बाद से अनुष्का को आए दिन परेशान किया जाता था. इसकी शिकायत भी विद्यालय प्रशासन से की गई थी.


छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में भी इस बात का जिक्र किया था. घटना को लेकर छात्रा ने मरने से पहले लिखा कि ‘उस पर एक छात्रा ने नमकीन चोरी का आरोप लगाया और इसके लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया गया. लेकिन विद्यालय प्रशासन ने उसकी शिकायत पर कभी ध्यान नहीं दिया. जिससे क्षुब्ध होकर वह आत्महत्या कर रही है’.


Also Read: गायत्री प्रजापति मामले में रेप पीड़िता की बेटी को अगवाकर अश्लील हरकत, बेटे अनिल प्रजापति समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज


परिवार वालों का कहना है कि ‘उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान हैं. अनुष्का की मौत पिटाई से हुई है’. पिता ने भोगांव थाने में रेप के बाद हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई है. इसमें प्रिंसिपल सुषमा सागर और एक छात्र अजय को नामजद किया गया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )