केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 4,567 करोड़ रुपये से अधिक विकास परियोजनाओं और एक संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे. अरबों की सौगात देने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए माहौल भी बनाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ के हरिहारपुर गांव जाने की उम्मीद है, जहां गृह मंत्री संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. पिछले साल सीएम योगी ने इस गांव के दौरे के दौरान वादा किया था कि यहां भातखंडे विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबद्ध एक संगीत महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा.
जनपद आजमगढ़ में संगीत घराने से जुड़ा गांव हरिहरपुर इन दिनों सुर्खियों में है, जहां संगीत घराने में पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्र के पुश्तैनी गांव आज़मगढ़ में अब संगीत महाविद्यालय बनने जा रहा है. जिसका शिलान्यास भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज यानी 7 अप्रैल को होना है. जहां लगभग 4600 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास की जिले को सौगात मिलेगी. वहीं जनसभा को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर हरिहरपुर नामदारपुर गांव में युद्ध स्तर पर प्रशासन अंतिम तैयारियों में जुटा रहा.
कुल 4583.42 परियोजनाओं की सौगात
जनपद आजमगढ़ में कल 7 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे, जहां जिले को कुल 4583.42 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें 61 परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी लागत 151.93 करोड़ होगी तथा 56 परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी लागत 4431.49 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जिसमें हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय 4 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में एक्वायर की गई 21 करोड़ 79 लाख जो लगभग 22 करोड़ की नींव रखी जाएगी, तो वहीं जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4257 करोड़ की लागत से 1358 पाइप पेयजल परियोजनाएं, हरिऔध कला केंद्र, सड़कों का चौड़ीकरण, आवासीय विद्यालय, अनावासीय भवन समेत कई परियोजनाओं का सौगात मिलेगी. कल कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी द्वारा ब्रीफिंग की गई, जहां कई जिले के पुलिस फोर्स लगी है। जिले के संगीत घराने हरिहरपुर में भ्रमण के दौरान संगीत कलाकारों से गृह मंत्री और मुख्यमंत्री मुलाकात भी करेंगे. एडीजी जोन वाराणसी ने बताया कि 2 घंटे का कार्यक्रम 3:30 से लेकर 5:30 बजे तक रखा गया है. जनसभा स्थल नामदारपुर में हेलीपैड बनाया गया है, यहां से जाकर हरिहरपुर गांव में जाएंगे. उसके बाद जनसभा स्थल पर संबोधित व शिलान्यास करेंगे। बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।
कौशाम्बी महोत्सव में शिरकत करेंगे शाह और योगी
गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अप्रैल को कौशाम्बी जिले में आयोजित कौशाम्बी महोत्सव में शिरकत करेंगे. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा. एडीजी प्रयागराज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक भी की. एडीजी प्रयागराज ने बताया कि गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
Also Read: नल कनेक्शन में यूपी ने राजस्थान को पछाड़ा, हर घर नल योजना में योगी सरकार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )