अपनी रिटायरमेंट पर अमिताभ बच्चन बोलें- दिमाग कुछ सोचता है, उंगलियां कुछ… अब मुझे!

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 77 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब भी वह इतने स्वस्थ्य हैं कि उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर बनी रहती हैं. अभी भी अमिताभ अपनी कई फिल्मों में व्यस्त चल रहें हैं. इनकी आगामी फिल्मों में ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’ और ‘गुलाबो सिताबों’ जैसी फिल्में शुमार हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में भी धमाल मचाये हुए हैं. लेकिन इस व्यस्तता के बीच अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इशारा किया है कि शरीर उन्हें रिटायर होने के इशारे करने लगा है. अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कार से मनाली तक का सफर तय किया है, जहां वे ब्रहास्त्र की शूटिंग कर रहे थे. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि लंबी कार राइड के बाद उनके शरीर ने संकेत दे दिए हैं कि रिटायर होने का समय आ गया है.


महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में मनाली तक जाने के 12 घंटे के अपने सफर के बारे में लिखा है और हसीन नजारों को भी बयान किया है. अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के अंत में जरूर चौंकाने वाली बात कही है. अमिताभ बच्चन ने लिखा हैः ‘मुझे रिटायर हो जाना चाहिए…दिमाग कुछ और सोच रहा है और उंगलियां कुछ और…यह इशारा है….’


Image result for amitabh bacchan

Image result for amitabh bacchan gulabo sitabo

Also Read: Video: उद्धव ठाकरे के लिए ‘तड़प’ रहीं हैं राखी सावंत, जानें पूरा मामला!


अमिताभ बच्चन ने अपने हाल-ए-दिल बयां करते हुए बताया की बेशक मनाली के लिए 12 घंटे का सफर और वह भी कार से काफी थका देने वाला है. अमिताभ बच्चन का ‘बह्मास्त्र’ में काफी अहम रोल बताया जा रहा है. वैसे भी अमिताभ बच्चन एक्टिंग के अलावा भी कई मोर्चों पर एक्टिव रहते हैं, और जल्द ही उनके शो कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन का अंत होने वाला है. हालांकि उनके पास फिल्मों की लंबी कतार है, जिसके लिए वह पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं.


Also Read: Video: हिमांशी खुराना और आसिम के बीच बढ़ी नजदीकियां, Kiss करते आए नज़र


Also Read: स्कूल जाती लड़कियों की स्कर्ट खींच रहे पहलवानों को ‘कमांडो’ ने सिखाया कुछ ऐसा सबक, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही फाइट सीन हो गया Viral


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )