KBC के विवादित सवाल पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी, कही ये बड़ी बात…

सोनी टीवी (Sony TV) पर चल रहा पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा पूछे गए एक सवाल से हुए विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं. ये विवाद जुड़ा है छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के नाम से. एक सवाल के विकल्पों में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम कुछ इस तरह लिखा गया था कि लोगों को गुस्सा आ गया. लोगों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की तो मेकर्स को अपनी गलती का एहसास हुआ और इस पर पोस्ट जारी कर माफी मांगी. वहीं, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी अब माफी मांगी है.


Also Read: KBC के एक सवाल से अमिताभ बच्चन पर भड़के यूजर्स, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #Boycott_KBC_SonyTv


बता दें केबीसी के निर्माता सिद्धार्थ बसु ने माफी मांगते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया था. इसी पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने शेयर किया और लिखा ‘अनादर का कोई इरादा नहीं था. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो माफी चाहता हूं’. अमिताभ ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ सवाल का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया गया है. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उन्हें ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. अमिताभ बच्चन की विनम्रता की सभी ने तारीफ की है.



Also Read: गाजीपुर: जीजा का दिल तोड़ किसी और से इश्क फरमाने लगी साली, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, इमाम सिद्दीकी गिरफ्तार


दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि 6 नवंबर वाले केबीसी के एपिसोड में शाहेदा चंद्रन हॉट सीट पर बैठी थीं. उन्होंने काफी अच्छा गेम खेला लेकिन इसी एपिसोड में एक सवाल ऐसा था, जिसके ऑप्शन में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम था. इसमें उनका नाम सिर्फ ‘शिवाजी’ लिखा हुआ था. लोग इसी बात पर नाराज हो गए. सभी ने इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया और केबीसी को बंद करने की मांग भी की.


Also Read: Ayodhya Verdict: SC के फैसले पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- खैरात में 5 एकड़ जमीन की जरूरत नहीं, हिन्दूराष्ट्र के रास्ते पर जा रहा मुल्क


गुस्साए लोगों का कहना था कि औरंगजेब को मुगल सम्राट और स्वराज्य के संस्थापक को सिर्फ शिवाजी क्यों लिखा गया? वहीं, सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध को देखते हुए केबीसी के मेकर्स ने अपने अगले एपिसोड में माफी का स्क्रोल चलाया. सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि असावधानी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज का एक त्रुटिपूर्ण संदर्भ दे दिया गया था. हालांकि, अब अमिताभ बच्चन की विनम्रता को देखते हुए लोगों की नाराजगी कुछ कम होती दिख रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )