बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार स्वर्गीय अमरीश पुरी के पोते वर्धान पुरी की पहली फिल्म ‘ये साली आशिकी’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म के साथ ही वर्धान पुरी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रख दिया हैं. ट्रेलर में अमरीश पुरी के पोते वर्धान पुरी की दमदार एक्टिंग नजर आ रही है.
फिल्म ‘ये साली आशिकी’ के ट्रेलर को देखकर आपको अमरीश पुरी का नेगेटिव कैरेकटर ककी याद आ जाएगी. क्योंकि वर्धान पुरी अपनी पहली ही फिल्म में काफी मेच्योर अभिनेता नजर आ रहे हैं.
देखिए यह ट्रेलर…


फिल्म ‘ये साली आशिकी’ एक थ्रिलर-सस्पेंस ड्रामा और रोमांस फिल्म है. ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर जमकर पसंद किया जा रहा है. पोते वर्धान पुरी अपनी इस डेब्यू फिल्म में ‘साहिल’ का किरदार निभायेंगे, जो अपने कॉलेज की एक लड़की को पहली नजर में अपना दिल दे बैठता है.
Also Read: मलाइका अरोड़ा ने बयां किया दर्द, बोलीं- ‘डार्क स्किन’ की वज़ह से मेरे साथ…
फिल्म में वर्धान पुरी के अपोजिट एक्ट्रेस शिवालीका ओबरॉय नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में दोनों की कैमिस्ट्री सबको अट्रेक्ट कर रही है. फिल्म ‘ये साली आशिकी’ चिराग रुपारेल ने डायरेक्ट की है और इसके निर्माता डॉक्टर जयंतिलाल गाड़ा है. फिल्म 22 नवंबर को रिलीज करने की तैयारी है.
Also Read: सनी लियोनी के गाने ‘बतियां बुझा दो’ ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, वीडियो में दिखा जबरदस्त अंदाज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )






















































