अमरोहा: दारोगा की विदाई में काम छोड़ कर जमकर नाचे पुलिसकर्मी, CO बोले- डांस करना कोई बुरी बात है क्या

हाल ही में सोशल मीडिया पर अमरोहा पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था. दरअसल, हाल ही में अमरोहा जिले में भी कई पुलिसकर्मियो को सेवा से रिटायर हुए थे. इसी दौरान एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे पुलिसकर्मियों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. इसी मामले में अब पुलिस अफसरों ने जवाब दिया है. आईये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला…

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के आदमपुर थाने में काम कर रहे दरोगा ओंकार सोमवार को रिटायर्ड हो गए. वो सालों से उसा थाने में काम कर रहे थे. उनके साथ काम करने वालों ने सोचा दरोगा की ऐसी विदाई पार्टी दी जाए कि यहां से जाने के बाद भी उन्हें थाने की याद आए.

जिसके बाद थाना पुलिस घंटोंं तक विदाई समारोह और नृत्य का आनंद लेने में व्यस्त रही. उधर दरोगा के विदाई समारोह के दौरान थाना पुलिस का डांस करते हुए वीडियो किसी ने बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने मामले में सवाल भी उठाने शुरू कर दिए हैं.

सीओ ने दी जानकारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव का कहना है कि दारोगा ओमकार सिंह का कार्यकाल सराहनीय रहा है. क्षेत्र की जनता और पुलिस उनके कार्य से पूरी तरह संतुष्ट रही. सेवानिवृत्त होने पर उनके परिवार के लोग डीजे लेकर आए थे. जिसमें कुछ पुलिस वाले भी परिवार के सदस्यों के साथ डांस करने लगे. इसमें बुराई की बात क्या है.

Also Read : अमरोहा: दारोगा के रिटायर होने की थाने में पार्टी, काम ठप कर फिल्मी गानों पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी, फरियादी घंटों करते रहे इंतजार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )