हाल ही में सोशल मीडिया पर अमरोहा पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था. दरअसल, हाल ही में अमरोहा जिले में भी कई पुलिसकर्मियो को सेवा से रिटायर हुए थे. इसी दौरान एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे पुलिसकर्मियों का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था. इसी मामले में अब पुलिस अफसरों ने जवाब दिया है. आईये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला…
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के आदमपुर थाने में काम कर रहे दरोगा ओंकार सोमवार को रिटायर्ड हो गए. वो सालों से उसा थाने में काम कर रहे थे. उनके साथ काम करने वालों ने सोचा दरोगा की ऐसी विदाई पार्टी दी जाए कि यहां से जाने के बाद भी उन्हें थाने की याद आए.
वीडियो अमरोहा के आदमपुर थाने का है। यहां दरोगा के रिटायरमेंट पर बकायदे डीजे बजवाकर वर्दी में डांस किया गया। वर्दी की मर्यादा? @myogiadityanath@dgpup @Uppolice pic.twitter.com/b9RhPkEFAU
— Akhilesh Tiwari (abp news) अखिलेश तिवारी (@Akhilesh_tiwa) November 1, 2022
जिसके बाद थाना पुलिस घंटोंं तक विदाई समारोह और नृत्य का आनंद लेने में व्यस्त रही. उधर दरोगा के विदाई समारोह के दौरान थाना पुलिस का डांस करते हुए वीडियो किसी ने बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने मामले में सवाल भी उठाने शुरू कर दिए हैं.
सीओ ने दी जानकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव का कहना है कि दारोगा ओमकार सिंह का कार्यकाल सराहनीय रहा है. क्षेत्र की जनता और पुलिस उनके कार्य से पूरी तरह संतुष्ट रही. सेवानिवृत्त होने पर उनके परिवार के लोग डीजे लेकर आए थे. जिसमें कुछ पुलिस वाले भी परिवार के सदस्यों के साथ डांस करने लगे. इसमें बुराई की बात क्या है.