उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद में एक महिला को घर पर तिरंगा (Tricolor) लगाने पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के घर पर लगा तिरंगा झंडा उतारकर फेंकते हुए कहा कि भारत का नहीं पाकिस्तान का झंडा (Pakistani Flag) लगाओ। भारत का झंडा देख न लूं नहीं तो जान से मार दूंगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
वहीं, जब इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इस घटना के करीब 2 महीने बाद अब कोर्ट के आदेश पर एक नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के हक्कानी मोहल्ले का है।
इस मोहल्ले में सुजाउल हसन का परिवार रहता है। उसकी पत्नी मेहताब फात्मा का आरोप है कि उसके घर पर भारत का झंडा लगा हुआ था। 24 अगस्त की रात वह अपने परिवार के साथ सोई हुई थी। आधी रात को करीब एक बजे मोहल्ले का ही अरशद अपने अन्य तीन साथियों के साथ घर में घुस आया।
इसके बाद उसने मेहता फात्मा को धक्का देकर गिरा दिया और कहा कि भारत का झंडा देख न लूं…पाकिस्तान का झंडा लगाओ, अगर नहीं लगाया तो जान से मार दूंगा। यही नहीं, आरोपी ने महिला के गेट पर लगी भाजपा की नेम प्लेट भी तोड़ दी। इस दौरान महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गए।
इसके बाद पीड़िता ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। मामले में सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी अरशद और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )