अमरोहा: दारोगा के रिटायर होने की थाने में पार्टी, काम ठप कर फिल्मी गानों पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी, फरियादी घंटों करते रहे इंतजार

 

कल यानी कि 31 अक्टूबर को यूपी के कई जिलों में पुलिसकर्मी रिटायर हुए हैं. इसी क्रम में अमरोहा जिले में भी कई पुलिसकर्मियो को सेवा से रिटायर हुए थे. इसी दौरान एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे कई पुलिसकर्मी डांस करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. दरअसल, दारोगा के विदाई समारोह में जश्न के दौरान पुलिसकर्मियों ने थाने में सारा काम ठप कर दिया गया और अपनी शिकायत लेकर दरोगा से मिलने आए फरियादियों को थाने के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा.

आयोजित हुआ दारोगा का विदाई कार्यक्रम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जोकि, अमरोहा के आदमपुर थाने का है. दरअसल, थाने में काम कर रहे दरोगा ओंकार सोमवार को रिटायर्ड हो गए. वो सालों से उसा थाने में काम कर रहे थे. उनके साथ काम करने वालों ने सोचा दरोगा की ऐसी विदाई पार्टी दी जाए कि यहां से जाने के बाद भी उन्हें थाने की याद आए.

लोगों का कहना है कि दरोगा बहुत अच्छे हैं, सबकी बात सुनते हैं इसलिए जब  उनका यहां से जाने का समय आया तो पूरा इलाका उनसे मिलने आया था. सभी लोगों ने दरोगा को फूल माला पहनाई और बैंड बाजे के साथ थाने के बाहर तक विदाई दी.

फरियादियों को करना पड़ा इंतजार

इस दौरान थाने में तैनात पुलिसकर्मी डीजे पर गाना बजाकर जमकर नाचे. इस दौरान उन्होंने हो गई तेरी बल्ले बल्ले हो जाएगी बल्ले गाने पर डांस किया. जश्न के दौरान थाने में सारा काम ठप कर दिया गया और अपनी शिकायत लेकर दरोगा से मिलने आए फरियादियों को थाने के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा.

Also Read : गोरखपुर : थाने की बैरक की छत से गिरा सिपाही, मौके पर हुई मौत, विभाग में मचा हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )