उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद में बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन शोहदों ने भाई की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान भाई को पिटता देख बहन भी मर्दानी बन गई। भाई-बहन ने मिलकर हाथापाई करते हुए एक शोहदे को धर दबोचा, जबकि दो मौके से भाग निकले। भाई-बहन ने मिलकर शोहदे फैजान (Accused Faizan) को जमकर पीटा। वहीं, इस बीच भीड़ ने भी शोहदे पर जमकर हाथ साफ किया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने तीनों शोहदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाले किसान का बेटा अपनी बहन के साथ गुरुवार की शाम बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान रोडवेज बस अड्डे के पीछे रास्ते में बाइक पर सवार तीन युवकों ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी और अश्लील इशारे करने लगे।
इस दौरान बाइक चला रहे बाई ने युवकों की हरकतों का विरोध किया तो आरोपी उसके साथ हाथापाई करने लगे। इस बीच भाई की हिम्मत को ताकत देने के लिए बहन भी मर्दान बन गई। फिर दोनों भाई-बहन तीनों शोहदों से भिड़ गए। उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान 2 शोहदे भाग निकले, लेकिन भाई-बहन ने एक शोहदे फैजान को पकड़ लिया। उस वक्त मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
उन्होंने भी युवक की जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम फैजान निवासी मुहल्ला मुल्लाना थाना अमरोहा नगर बताया। फरार होने वाले साथियों के नाम प्रिंस व अंकित अग्रवाल निवासी गांव रघुनाथपुर थाना देहात बताए। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )