उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) एक बार फिर विवादों में है। यहां पढ़ने वाले एमटेक के हिंदू छात्र (Hindu Student) के साथ मुस्लिम समुदाय के छात्रों ने तमंच के बल पर मारपीट की है। पीड़ित का आरोप है कि मुस्लिम छात्रों उसके हाथ कलावा काट दिया गया और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे (Pakistan Zindabad Slogan) लगवाए हैं। पीड़ित छात्र ने कहा कि मेरी बहन को हिजाब पहनाने की धमकी भी दी गई है।
सुलेमान और रहवर दानिश पर लगा आरोप
इस घटना के बाद हिंदूवादी छात्र पीड़ित को लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंचे, जहां छात्र ने तहरीर दी। वहीं, छात्र ने एएमयू के प्रॉक्टर को भी इस सारे प्रकरण की लिखित शिकायत की है। पीड़ित छात्र साहिल कुमार बुलंदशहर का रहने वाला है और एएमयू में एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह एएमयू के सुलेमान हॉल हॉस्टल में रहता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से उसे मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है।
#Aligarh: अलीगढ़ एएमयू में एमटेक के हिंदू छात्र का किया गया मानसिक उत्पीड़न, समुदाय विशेष के छात्र ने तमंचे के बल पर हिंदू छात्र से पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगवाने के साथ हाथ से कलावा उतरवाने का भी लगाया आरोप, @aligarhpolice pic.twitter.com/5223VVw5wB
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) October 7, 2022
पीड़ित साहिल ने एएमयू के दो अन्य छात्र रहवर दानिश और मिस्बाक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 3 अक्टूबर को शराब के नशे में उसके साथ तमंचे के बल पर मारपीट की और उससे हाथ का कलावा उतरवा दिया। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए। जिसके बाद पीड़ित ने प्रॉक्टर के माध्यम से सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है।
बहन को हिजाब पहनाने की देते थे धमकियां
पीड़ित छात्र ने बताया कि पिछले एक साल से दोनों आरोपी छात्र उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। वह उसे धमकी देते हैं कि कलावा न पहले और कई बार उसका कलावा भी उतरवा दिया। जब उनसे इसका विरोध किया तो आरोपी उसे धमकी देने लगे कि उसकी बहन को भी हिजाब पहना देंगे।
पीड़ित ने बताया कि दोनों आरोपी छात्र कई बार उसका कलावा उतरवा चुके हैं और उसे धमकी देते रहते थे। लेकिन वह कुछ नहीं बोलता था। बीते दिनों उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की और लहुलुहान कर दिया था। जिसके बाद वह जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती रहा। ठीक होने के बाद उसने तहरीर दी है।
आरोपी रहवर दानिश का विवादों से पुराना नाता
हिंदू छात्र के साथ मारपीट करने का आरोपी रहवर दानिश पहले भी विवादों में रह चुका था। उसने कोरोना काल के बाद ऑनलाइन कक्षाओ के दौरान एक छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी दी थी। जिसके बाद यह मामला जमकर चर्चाओं में रहा था और इस मामले में जमकर हंगामा भी हुआ था।
वहीं, घटना के बाद आरोपी छात्र रहवर दानिश की ओर से भी तहरीर दी गई है। जिसमें उसने साहिल पर आरोप लगाया है कि साहिल ने उसके कमरे में घुसकर पर्स और दूसरी कई चीजें चोरी कर ली है। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी छात्र उसके खिलाफ झूठे आरोप लगा रहा है।
मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि प्रॉक्टर ऑफिर के जरिए उन्हें दो तहरीर मिली है। एक तहरीर में साहिल ने दानिश पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तहरीर में दानिश ने साहिल पर चोरी का आरोप लगाया है। एसपी ने बताया कि दोनों तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )