कश्मीर को लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट, AMU की प्रोफेसर और पति पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की महिला प्रोफेसर (professor) और उनके पति पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कश्मीर (Kashmir) के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट (Objectionable Fb post) करने का केस दर्ज किया है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने थाना गांधी पार्क में एएमयू की सहायक प्रोफेसर हुमा परवीन और पति नईम शौकत पर आईपीसी सेक्शन 153A, 505 (2) के तहत मामला दर्ज कराया है. दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि दोनों ने कश्मीर में आतंकवाद को प्रोत्साहित किया और वहां तैनात सैन्यकर्मियों का मनोबल गिराया. इसी के आधार पर पुलिस ने हुमा के खिलाफ मामला दर्ज किया.


जानकारी के मुताबिक हुमा परवीन एएमयू में मास कम्यूनिकेशन विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं और पति नईम शौकत जम्मू कश्मीर के केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. अलीगढ़ के एसपी सिटी ने बताया कि हिंदू महासभा नेता अशोक पांडे ने एक तहरीर दी थी जिसमें दो लोगों द्वारा कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी किए जाने की बात लिखी गई थी. मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


अशोक पाण्डेय ने आरोप लगाया कि हुमा की पोस्ट आपत्तिजनक है. सितंबर के दूसरे सप्ताह में चंद्रयान से संपर्क टूटने के बाद हुमा ने अनुचित पोस्ट डाले थे. परवनी ने पोस्ट में लिखा था, ‘सच में संपर्क टूट जाना कितना खतरनाक और दुखद होता है, चाहे चंद्रयान हो या कश्मीर.’


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा कि मामले की जांच हो रही है. चार्जशीट पूरी होने के बाद आरोप तय किए जाएंगे. वहीं एएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर शफी किदवई, जो जनसंचार विभाग के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि पुलिस द्वारा चार्जशीट देने के बाद ही हमारी भूमिका शुरू होगी.


वहीं इस पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता शाफे किदवई ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यूनिवर्सिटी से जो भी जानकारी मांगेगी, उनको उपलब्ध कराया जाएगा। जो पोस्ट शेयर की गई है उसमें बीबीसी, द वायर और अन्य अखबारों की रिपोर्ट को उन्होंने शेयर किया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। अगर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक हुमा परवीन का मसला है उनसे मेरी बात हुई है, उन्होंने इस पर कहा है कि उनका किसी को आहत करने का इरादा नहीं था और जो अखबारों की खबर थी उसको उन्होंने जरूर शेयर किया है.


Also Read: मुरादाबाद: हिन्दू युवती को फंसाने के लिए ‘फैजान’ बन गया ‘ईशान’, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात, धर्म परिवर्तन का भी बनाया दबाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )