AMU में गाँधी की पुण्यतिथि पर गोडसे को फांसी पर लटकाया गया, RSS को बताया आतंकवादी संगठन

अलीगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 71 वीं पूण्यतिथि पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने उनकी हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटका दिया. इस दौरान छात्रों ने ‘गोडसे मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए.


Also Read: कुंभ में केमिकल अटैक की साजिश नाकाम, मदरसा शिक्षक समेत 8 संदिग्ध हिरासत में


वहीं इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने छात्रों ने कहा कि आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है. इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. हमने गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही दहशत व मुल्क को दो हिस्सों में बांटने वाली ताकतों को व महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे के पुतले को फंसी पर लटकाया है.


Also Read: RSS के बड़े नेताओं को मारने की साजिश रच रहा था पाकिस्तानी डॉन, 3 शार्प शूटर गिरफ्तार


छात्रों ने कहा कि ऐसे जितने भी संगठन देश में चल रहे हैं, जो नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं उनको तत्काल बंद करा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे एक आतंकवादी था. उसका पुतला और उसके जैसी विचारधारा का पुतला फूंका गया है.


Also Read: गाँधी के आन्दोलनों से प्रभावित रहने वाले नाथूराम गोडसे ने आखिर क्यों की उनकी हत्या?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )