‘सेवा और संस्कार की मिसाल…’, IACC के अध्यक्ष मुकेश सिंह ने परिवार संग SGPGI में किया कंबल वितरण

लखनऊ (Lucknow) में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) के अध्यक्ष मुकेश सिंह (Mukesh Singh) ने अपनी दादी की प्रथम पुण्यतिथि पर समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों, पुत्र अंश आर्यन सिंह, पुत्री ऐशना सिंह, भतीजे आयुष और भतीजी वैष्णवी के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सहायता का संकल्प लिया।

SGPGI में कंबल वितरण

भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए SGPGI (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) के पार्किंग शेड में मरीजों के तीमारदारों और गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए। अस्पताल परिसर में रात गुजारने को मजबूर लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह सेवा कार्य किया गया, जिससे कई जरूरतमंदों को सुकून मिला।

Also Read: Also Read: उत्तर प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा एवं सौर एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ, 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य

प्रशासन को भी दिया सहयोग

मुकेश सिंह की ओर से जिला प्रशासन को भी 250 कंबल प्रदान किए गए, जिन्हें सदर उप-जिलाधिकारी को सौंपा गया। इन कंबलों का वितरण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ठंड से प्रभावित लोगों के बीच किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंच सके।

आगे भी जारी रहेगी मदद

इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन मुकेश सिंह ने जानकारी दी कि 29 और 30 तारीख को 750 और कंबलों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो आगे अतिरिक्त कंबलों की व्यवस्था की जाएगी। इस मानवीय पहल की स्थानीय स्तर पर व्यापक सराहना हो रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.