संतकबीरनगर में अंतरजनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश,सरगना समेत 05 दबोचे 

संतकबीरनगर जिले की एसओजी, सर्विलांस और बखिरा की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह का सोमवार को खुलासा करते हुए गैंग के लीडर समेत 05 सदस्यों को दबोच लिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी के करीब ₹30 लाख के गहने, ₹75,200 नकदी और तमंचा, कारतूस बरामद किया। पूछताछ में बखिरा क्षेत्र की दो और बेलहर थाने की एक चोरी की घटना का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें: UP के छह जिलों के 9 सिम डीलर नामजद, CBI ने किया साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

चोरी के खुलासे को लगाई गई थी 05 टीमें 

एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि दो महीने में चोरी की तीन घटनाएं हुई थी। जिसमें बखिरा क्षेत्र में दो और बेलहर क्षेत्र में एक चोरी की वारदात हुई थी। चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत पांच टीमें लगाई गई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार को सहजनवा-बौरव्यास-बखिरा मार्ग से चोर गैंग के लीडर समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: कानपुर: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था ACP मोहसिन खान, साइबर सेल ने रिकवर की पुरानी चैट

 गैंग में गोरखपुर,कुशीनगर और महाराष्ट्र के आरोपी

पूछताछ में पकड़े गए गैंग के सरगना की पहचान बलजीत यादव निवासी बोक्टा थाना गीडा जनपद गोरखपुर और अन्य साथियों में प्रिंस मिश्रा निवासी सिसवा सोनबरसा थाना हरपुर-बुदहट गोरखपुर, रवि निषाद निवासी सेक्टर 22 गीडा डिहवा थाना गीडा गोरखपुर और महेंद्र कुशवाहा निवासी इमलिहा लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के रूप में हुई। पूछताछ के बाद गैंग के पांचवे सदस्य फारुख मोहम्मद शिकलगार निवासी डवलेश्वर थाना विटा जनपद सांगली राज्य महाराष्ट्र हाल मुकाम कस्बा सहजनवा गोरखपुर को सहजनवा से गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों के पास से 01पीली धातु का ब्रासलेट, अंगूठी 02 पीली धातु, लाकेट 02 पीली धातु, टप्स 01 पीली धातु, गला सोने का चिपड़ 02 पीली धातु, पायल सफेद धातु 01 जोड़ा, 75,200 रूपये नकदी और देशी तमंचा 12 बोर व कारतूस बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें: डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ScholarGPS द्वारा 2024 के टॉप स्कॉलर घोषित , वैश्विक स्तर पर शीर्ष 0.5% विद्वानों में स्थान

02 बखिरा और 01 बेलहर के चोरी की घटना का खुलासा 

पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए चोरों का एक संगठित गिरोह है। जिसमें बलजीत यादव गिरोह का सरगना है। गैंग के सदस्य पहले घूम-घूम कर बंद पड़े मकान की रेकी करके चिन्हित करते हैं और फिर मौका पाकर चोरी की घटना करते हैं। उससे प्राप्त धन को आपस में बांट कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। उन लोगों को खाने पीने व मौज मस्ती करने की लत पड़ गई है। पकड़े गए चोरों ने बताया कि संतकबीरनगर जिले में कुल तीन चोरी की थी। इसी गैंग ने पीड़ित शिवकुमारी पत्नी स्वर्गीय गुरुचरन प्रसाद नगर पंचायत लेडुआ-महुआ उत्तरी मंगल बाजार वार्ड नंबर 10 बखिरा, अविनाश तिवारी पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र तिवारी निवासी सिंहोरवा वार्ड नंबर 03 बूंदीपार बखिरा और इसहाक अली पुत्र सोहरत अली निवासी नगर पंचायत बेलहरकला थाना बेलहर के घर हुई चोरी की घटना करने की बात स्वीकार की।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Gangrape Case: फुल एक्शन में योगी सरकार, आरोपी की बेकरी पर चला बुलडोजर

पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम

पुलिस की पूछताछ में गैंग में शामिल फारुख मोहम्मद शिकलगार ने बताया कि वह सोना गलाने का काम करता है। कुछ दिन पहले बलजीत उसके पास आए थे। उन्हीं के कहने पर वह लालच में आकर सोना गलाया था। सोना गलाने के एवज में बलजीत ने उसे 01 अंगूठी दी थी। एसपी ने पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।